समारोह पूर्वक मनाई गई कनखल वैश्य कुमार सभा में अग्रसेन जयंती…

हरिद्वार। वैश्य समाज की सबसे पुरानी संस्था कनखल वैश्य कुमार सभा मे अग्रकुल शिरोमणि महाराज अग्रसेन जी की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। सभा भवन में जयंती के अवसर पर हवन पूजन के साथ अग्रसेन जी की मंगल आरती की गई और ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में आये अतिथियों ने महाराजा अग्रसेन जी के सिद्धांतों और वैश्य समाज के गौरवमयी इतिहास की चर्चा की।
आज कनखल वैश्य कुमार सभा भवन मे परम्परागत रूप से अग्रोहा नरेश महाराजा अग्रसेन जी की जयंती मनाई गई। सभा भवन में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक संजय गुप्ता, राकेश गर्ग (एसबीआई) और धनपाल जैन ने हवनपूजन कर ध्वजारोहण किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि भगवान राम के वंशज अग्रकुल नरेश ने मानवता की सच्ची मिसाल पेश की थी, उन्होंने अपने राज्य मे आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए एक ईंट एक रुपया देकर उसकी मदद कर समाजवाद का उदाहरण समाज के सामने रखा था। कार्यक्रम मे आये विशिष्ट अतिथि नरेश गर्ग ने कहा कि महाराज अग्रसेन के सिद्धांतों को अपनाने की जरूरत है। उनके सिद्धांतों को अपनाकर हम अच्छे और स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकते है। विशिष्ट अतिथि धनपाल जैन ने वैश्य समाज के गौरवमयी इतिहास की चर्चा करते हुए समाज के संगठित होने पर जोर दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष पराग गुप्ता वैश्य समाज महाराजा अग्रसेन के एकात्म मानववाद के सूत्र आत्मसात कर समाज की सेवा में अतुलनीय योगदान कर रहा है। हरिद्वार नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप चौधरी और समाजसेवी डॉ.विशाल गर्ग ने भी वैश्य समाज की एकजुटता पर बल देते हुए सामाजिक और राजनितिक क्षेत्र मे काम करने की जरुरत बताई.
जयंती समारोह की अध्यक्षता सभा अध्यक्ष गगन गुप्ता मुन्नू और संचालन महामंत्री प्रदीप गुप्ता ने किया। जयंती समारोह मे सभा के संरक्षक मण्डल के सदस्य उमेश गोयल, अरविंद अग्रवाल, मुकेश गोयल, ईश्वर चंद गुप्ता, अजय जैन, लव गुप्ता, जयंती समारोह के संयोजक संयोजक अक्षय गोयल, अजय गोयल, ऋषभ गोयल, उप प्रधान रचित अग्रवाल, ऑडिटर समीर गुप्ता, सम्पदा मंत्री संजीव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नमित गोयल, रचित अग्रवाल, आशीष बंसल भंडार मंत्री, शैलेश अग्रवाल, योगेश आर्य, संजय गोयल, अश्वनी अग्रवाल, संजय आर्य, शिवा अग्रवाल, प्रतीक गुप्ता, दीपक बंसल, ईशान सिंघल, मनीष बंसल नीलू, विनोद अग्रवाल, पारस गर्ग, शुभम अग्रवाल, राघव अग्रवाल, महाराजा अग्रसेन घाट समिति के अध्यक्ष राम बाबू बंसल, मध्य हरिद्वार वैश्य समाज के अध्यक्ष विनीत अग्रवाल, महामंत्री अशोक गुप्ता, मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!