हादसा,पूर्वी गंग नहर में गिरी मारुति वैन,जानिए
गजेंद्र सिंह
मंडावली थाना क्षेत्र में पूर्वी गंग नहर गुलाल वाली गिरधर गोपाल ढाबे के सामने एक मारुति वैन संख्या hp12 जे 4420 जो नगीना से हिमाचल प्रदेश जा रही थी, चालक ने सड़क में गहरे गड्ढे से बचाने को लेकर गाड़ी नियंत्रण होकर पलटे लेती हुई नहर में जा गिरी, नहर की पटरी के नीचे कबाड़ खड़ा होने की वजह से गाड़ी नहर के अंदर नहीं पहुंची, कबाड़ में उलझ कर रह गई वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था ,
मौके पर पहुंची मंडावली पुलिस के सिपाही राजकुमार अरुण कुमार की मदद से सभी को सकुशल बाहर निकाल लिया गया, गाड़ी में सवार चालक एहसान मोहम्मद हामिद, खुशनुमा, एहसान, रईसुद्दीन कौसर 1 वर्ष की बच्ची तर्जुमा निवासी तुकुमा पुर नगीना सभी को सकुशल बाहर निकाला गया है।