हरिद्वार-दिल्ली हाइवे पर हुआ एक्सीडेंट, बाईक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में हाईवे पर सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में हाईवे पर एक कार चालक द्वारा कार की गति धीमी करते समय पीछे से आ रही एक कार और उसके पीछे आते बाईक सवार दो युवक दुर्घटना का शिकार हो गए। दुर्घटना में मेरठ के रहने वाले बताए जा रहे दोनों युवकों की हालत बेहद गंभीर है, तत्काल मौके पर पहुंची कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने दोनों युवकों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
दिल्ली से हरिद्वार आने वाले हाईवे पर गुरुवार दोपहर होटल वृंदावन के पास उस समय एक भीषण सड़क दुर्घटना घटित हो गई जब एक कार चालक ने हाईवे पर अचानक गाड़ी की गति धीमी कर दी। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस के अनुसार दिल्ली नंबर की एक आर्टिका गाड़ी दिल्ली की ओर से हरिद्वार आ रही थी, वृंदावन होटल के निकट चालक ने सीएनजी पंप देखने के लिए गाड़ी की रफ़्तार धीमी की इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रही यूपी नंबर की वैगनआर कार उससे टकरा गई, इसी दौरान इसके पीछे बुलेट पर तेज गति से आ रहे उत्तर प्रदेश मेरठ के रहने वाले दो युवक वैगनआर से जा टकराए।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाईक चला रहे एक युवक की दोनों टांगे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक पर पीछे बैठे युवक के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। इस दौरान आगे चल रही दोनों गाड़ियों में भी काफी नुकसान हुआ है। घटना की सूचना पर कोतवाली ज्वालापुर इंचार्ज वरिष्ठ उपनिरीक्षक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभी घायलों की स्थिति बात करने की नहीं है फिलहाल चिकित्सकों ने दोनों का उपचार शुरू कर दिया है, पुलिस दोनों युवकों के घर का पता जानने में जुटी हुई है ताकि परिजनों को इस दुर्घटना की सूचना दी जा सके।