गंग नहर में नहाते समय डूबा युवक, 02 महीने पहले हुई थी शादी, घर में कोहराम…
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में गंगनहर में नहाने के दौरान युवक डूब कर लापता हो गया है, हादसे की जानकारी लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। दरअसल शनिवार दोपहर को ऋषभ असवाल पुत्र सुंदर सिंह असवाल, निवासी न्यू विष्णु गार्डन कनखल अपने दोस्त के साथ रोशनाबाद जा रहा था, इस दौरान दोनों प्रेम नगर घाट पर नहाने के लिए रुक गए, ऋषभ ने गंगनहर पार करने के लिए चलांग लगा दी, धीरे-धीरे नहर पार करने लगा लेकिन नहर पार करने से पहले ही उसकी सांस फूल गई और वह गंगनहर में डूब गया, ऋषभ एक कंपनी में नौकरी करता है उसके पिता रोशनाबाद कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं, 02 महीने पहले ही ऋषभ की शादी हुई थी।