शिवडेल स्कूल में जन्माष्टमी पर्व का किया गया भव्य आयोजन…
हरिद्वार। बुधवार को शिवडेल स्कूल एवं स्वेदा प्ले ग्रुप जगजीतपुर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व का हर्षोल्लास से आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थापक स्वामी शरद पुरी ने श्री राधा कृष्ण जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर स्वामी शरद पुरी ने कहा की श्री कृष्ण जी से हमें त्याग, समर्पण, शील, सरलता और धर्म सीखने को मिलता है। उन्होंने सभी को श्री कृष्ण जी के इन्हीं गुणों का अपने जीवन में अनुसरण करने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने राधा कृष्ण जी, गोपियों, ग्वालो, नंद बाबा, देवकी, यशोदा आदि की आकर्षक वेशभूषा में नृत्य कर तथा अन्य झांकियां प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बच्चों द्वारा मटकी फोड़ रहा। ग्वाल बालो ने कान्हा के साथ मिलकर बड़े उत्साह से मटकी को फोड़ा।
अंत में स्वामी शरद पुरी ने सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अरविंद बंसल, कोऑर्डिनेटर विपिन मलिक, मनीषा शर्मा, रुचि त्रिगुणायत, नेहा शर्मा, दामिनी दीक्षित, दीपा तोमर, आंचल सलूजा, ज्योति शर्मा, रेशमा चौधरी, प्रियंका कौशिक, दिव्या चौहान व अमनदीप कौर एवं अन्य अध्यापको, अध्यापिकाओं ने बच्चो का उत्साहवर्धन किया।