फेसबुक पर विदेशी महिला ने दोस्ती कर युवक को लगाया 60 हजार का चूना, जानिए मामला..
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। फेसबुक पर विदेशी महिला की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर एक युवक ठगी का शिकार हो गया है। साइबर ठगों ने युवक से ₹60000 ठग लिए हैं। युवक की शिकायत पर साइबर सेल जांच कर रही है शहर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक युवक की फेसबुक आईडी पर कुछ दिन पहले विदेशी लड़की की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। जिसको युवक ने एक्सेप्ट कर लिया। उसके बाद युवती ने विदेश से उन्हें महंगे गिफ्ट, घड़ी भेजने की बात कहीं, युवक ने अपना एड्रेस उस वक्त उस युवती को दे दिया उसके बाद युवक के मोबाइल पर एक कॉल आई, कॉल करने वाले ने अपने को कस्टम ऑफिसर बताया और कहा कि आपके लिए विदेश से बहुत भारी गिफ्ट आया है जिसे छुड़ाने के लिए आपको ₹40000 देने होंगे, युवक ने झांसे में आकर बताए गए बैंक खाते में ₹40000 डलवा दिए, बाद में फिर कॉल आई और उन्होंने बताया कि गिफ्ट बहुत भारी है ₹20000 और डलवाने होंगे युवक ने ₹20000 और डलवा दिए, बाद में वह नंबर भी नहीं लगा और ना ही गिफ्ट पहुंचा तब उसे अपने साथ ठगी होने का आभास हुआ, साइबर क्राइम टीम ने शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।