हरिद्वार जेल में बंद भू-माफिया यशपाल तोमर की 56 बीघा विवादित जमीन को किया गया बेनामी घोषित, जानिए कार्रवाई…
हरिद्वार। रोशनाबाद जेल में बंद भू-माफिया यशपाल तोमर पर आयकर विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। हरिद्वार-रुड़की हाईवे के पास विवादित 56 बीघा जमीन को कुर्क करते हुए कानपुर से आई आयकर विभाग की बेनामी निषेध इकाई की टीम ने बेनामी घोषित कर दिया है। जमीन पर नोटिस चस्पा कर मुनादी भी कराई गई है।
ज्वालापुर क्षेत्र में जुर्स कंट्री के पीछे 56 बीघा जमीन जमीन को लेकर दिल्ली के प्रॉपर्टी डीलर भारत चावला ने अपने सगे भाई सहित उत्तर प्रदेश के भू-माफिया यशपाल तोमर के खिलाफ ज्वालापुर कोतवाली में जबरन जमीन का बैनामा करने का दबाव बनाने का मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसके बाद एसटीएफ ने यशपाल तोमर को गिरफ्तार किया था और हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे के निर्देशों पर यशपाल तोमर की करीब 150 करोड़ की संपत्ति जप्त कर ली गई थी इसी क्रम में कानपुर से आई आयकर विभाग की टीम की अगुवाई में 56 बीघा जमीन को कुर्क कर बेनामी संपत्ति घोषित किया गया है।