केक काटकर मनाया गया इंडियन ओवरसीज बैंक की ज्वालापुर शाखा का 46वां स्थापना दिवस…
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार के ज्वालापुर स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा के स्थापना के 46 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर एवं श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। अतिथियों के साथ बैंक के सीनियर रीजनल मैनेजर अतुल सिंह और सीनियर ब्रांच मैनेजर भारत भूषण ने केक काटकर बैंक में बुलाए गए सभी ग्राहकों को शुभकामनाएं दी और ग्राहकों को विभिन्न योजनाओं में लोन भी वितरित किए।
रवि बहादुर, विधायक, ज्वालापुर।
इस दौरान विधायक रवि बहादुर ने अपने स्कूल के दिनो को याद करते हुए बताया कि यह हर्ष का विषय है कि कभी इस ब्रांच में मेरी स्कूल की फीस जमा होती थी। विधायक रवि बहादुर ने ब्रांच के 46वें स्थापना दिवस पर समस्त स्टाफ को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह एक ऐसा बैंक है जहां लोग रोते हुए आते हैं और मुस्कुराते हुए जाते हैं। इससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता ये लोगों की सेवा कर रहे हैं हम इन्हें दोनों हाथों से सैल्यूट करते हैं।
तन्मय वशिष्ठ, महामंत्री, श्री गंगा सभा, हरिद्वार।
श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने कहा कि किसी भी शाखा के लिए यह सुखद दिन होता है जब किसी शाखा की स्थापना के 46 वर्ष पूर्ण हुए हैं यह एक लंबी अवधि है और कई लोगों की इससे यादें जुड़ी हैं। उन्होंने कहा कि मुझे आज यह अनुभव हुआ कि जिन ग्राहकों के पहले दिन से यहां खाते हैं वो एक एक सुखद स्मृति लेते हुए आज मौजूद हैं। तन्मय वशिष्ठ ने कहा कि आज के दौर में समय का अभाव है इसलिए ग्राहक की इच्छा रहती है कि वह जिस भी बैंक में जाए उसे प्राथमिकता के आधार पर सेवाएं मिले, ऐसे दौर में अपने ग्राहकों को संतुष्ट बनाए रखना और उसके अनुभवों को सुखद बनाना इस बैंक की क्षमता को दर्शाता है। उन्होंने समस्त स्टाफ की प्रशंसा करते हुए मां गंगा से बैंक और उसकी शाखा की उन्नति की कामना की।
अतुल सिंह, सीनियर रीजनल मैनेजर।
बैंक के सीनियर रीजनल मैनेजर अतुल सिंह ने बताया कि आज उनकी ज्वालापुर शाखा को स्थापना के 46 वर्ष पूर्ण हो गए हैं इसी उपलक्ष में आज अपने कुछ पुराने ग्राहकों और विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया गया। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास ग्राहकों को तन्मयता से सेवा देना है साथ ही ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं मिले यही हमारा लक्ष्य है।
इस अवसर पर वरिष्ठ शाखा प्रबंधक भारत भूषण, दिव्या सिंह, नवीन मठपाल, खुशबू, सागर गोयल, भानु प्रताप सिंह, कामिनी मिश्रा, राकेश कुमार, गंभीर सिंह, अशोक ठाकुरी आदि उपस्थित रहे।