रविवार को होगा 113वें मुलतान जोत महोत्सव का आयोजन…
हरिद्वार। प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले मुलतान जोत महोत्सव का आयोजन रविवार को किया जाएगा। देश भर से आए मुलतान समाज के लोग गंगा स्नान व पूजा-अर्चना करने के उपरांत गंगा से दूध की होली खेलेंगे। इसके उपरांत गंगा में जोत प्रवाहित की जाएगी। प्रेस क्लब हरिद्वार में पत्रकारवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए अखिल भारतीय मुलतान युवा संगठन के अध्यक्ष पूर्व विधायक डॉ.महेंद्र नागपाल ने बताया कि 113 वर्ष पूर्व 1911 में भक्त रूपचंद द्वारा मुलतान से पैदल चलकर हरिद्वार आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने के साथ शुरू हुए मुलतान जोत महोत्सव को प्रति वर्ष बड़े पैमाने पर और भव्य रूप से मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भारत के विभिन्न प्रांतों में रह रहे मुलतानी समाज के लोगों के साथ बंटवारे के बाद पाकिस्तान का हिस्सा बन गए मुलतान से भी तीर्थयात्री जोत महोत्सव में शामिल होने हरिद्वार आते हैं। बताया कि इस वर्ष हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, यूपी, राजस्थान, मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं के साथ असम के पूर्व राज्यपाल, प्रो.जगदीश मुखी, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ.हर्षवर्द्धन, भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, हरिद्वार के विधायक मदन कौशिक, दिल्ली के निगम पार्षद योगेश वर्मा, लता सोढ़ी, संजय तलवार, सचिन तेंदुलकर के हमशक्ल बलबीर अरोड़ा, टीवी कलाकार योगी विजेंद्र नाथ आदि भी भाग लेंगे। पत्रकारवार्ता के दौरान नरेंद्र चावला, विशम्बर नागपाल, जे.आर. अरोड़ा, सुमित नागपाल, सुरेंद्र आहूजा, एम.एस. ढींगरा, रमेश, सतपाल अरोड़ा, दीपक गांधी आदि पदाधिकारी भी मौजूद रहे।