ऋषिकुल जंबो वैक्सीनेशन सेंटर के अंतर्गत हरकी पैड़ी, रेलवे स्टेशन एवं मनसा देवी मंदिर में 3000 से अधिक लोगों को लगाई वैक्सीन, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय के निर्देशन, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कुमार खगेन्द्र सिंह के मुख्य संयोजन एवं वैक्सीनेशन सेन्टर के नोडल अधिकारी/रेडक्राॅस सचिव डॉ. नरेश चौधरी के संयोजन में जनपद हरिद्वार में कोविड-19 वैक्सीन लाभार्थियों को वैक्सीन लगाने का विशेष अभियान जोर-शोर से चल रहा है। तीन दिवसीय मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव के अन्तर्गत ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में कोविड-19 वैक्सीन सेन्टरस के साथ हरकी पैड़ी, मनसा देवी एवं रेलवे स्टेशन पर भी 3000 से अधिक लाभार्थियों को वैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोज़ लगाई गयी जो कि जनपद हरिद्वार में अन्य सभी वैक्सीनेशन सेंटर्स से अधिकतम वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड है।
उत्तराखण्ड शासन के संस्कृत शिक्षा सचिव विनोद कुमार रतूड़ी ने भी हरकी पैडी वैक्सीनेशन सेन्टर का भ्रमण किया और सेन्टर पर वैक्सीनेशन कार्य कर रहे रेडक्रॉस स्वयंसेवकों एवं रेडक्रॉस सचिव डॉ. नरेश चौधरी की समर्पित सेवा की विशेष सराहना करते हुए हौसला अफजाई की तथा सेन्टर पर उपस्थित वैक्सीन लगवाने वाले लाभार्थियों को आह्वान किया कि अपने आस-पास रहने वाले नागरिकों को भी जागरूक करें जिनकी अभी द्वितीय डोज़ नहीं लगी है वे सभी समय से द्वितीय डोज़ वैक्सीन की अवश्य लगवाएं जिससे कि कोरोना महामारी की सम्भावित तृतीय लहर से स्वयं एवं अपने परिवार को सुरक्षित रख सकें।
डॉ. नरेश चौधरी ने अवगत कराया कि मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव के अन्तर्गत रेडक्रॉस की मोबाइल टीम भी कोविड-19 वैक्सीन की डोज़ लगा रही है जो जहां भी सब्जी, फल एवं फास्ट फूड विक्रेता, ऑटो तथा ई-रिक्शा के चालक मिलते हैं उनको भी मोबाईल टीम वहीं पर रुक कर वैक्सीन लगाने के उपरान्त लाभार्थियों के वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र हेतु सत्यापन भी मौके पर ही करती है, जिसके लिये सभी लाभार्थी विशेष रूप से रेडक्रॉस टीम की सराहना करते हुए नहीं थकते कि लाभार्थियों को रेडक्रॉस टीम द्वारा इतनी सुविधा प्राप्त हो रही है। जिससे कि समय की भी बचत हो रही और काम भी बाधित नहीं होता है एवं कोविड-19 से भी सुरक्षित हो रहे हैं। डॉ. नरेश चौधरी ने यह भी अवगत कराया कि समस्त क्षेत्र में माइकिंग के माध्यम से जन समाज को विेशेष रूप से जागरूक किया जा रहा है कि अपनी कोविड-19 वैक्सीन की द्वितीय डोज़ अवश्य लगवाएं इसके लिये किसी भी तरह की लापरवाही न करें क्योंकि वैक्सीन की द्वितीय डोज़ लगने के बाद ही लाभार्थी की कोरोना से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता बनती है। इसलिये किसी भी प्रकार की भ्रांति न रखें और साथ ही साथ कोविड-19 गाइडलाइन का पालन भी अवश्य करें।
वैक्सीनेशन सेन्टरों पर सहयोग करने वाले रेडक्रॉस स्वयं सेवकों में डॉ. भावना जोशी, डॉ. रोहित, डॉ. अराधना, डॉ. उर्मिला पाण्डेय, पूनम, डॉ. मनीष बर्थवाल, डॉ. अंजली, डॉ. स्वप्निल मिश्रा, डॉ. वैशाली, डॉ. गणेश, गुड्डु, अजय भूषण, स्वाति, दिविष्ठ मेहरा, श्रुति सिंह, समता शर्मा, प्रीति रावत, सतेन्द्र सिंह नेगी, संतोष कुमार की सराहनीय भूमिका रही।