प्रदेश में कोरोना ने आज तोड़ा मौतों का आंकड़ा,122 की मौत,5654 संक्रमित, जिलेवार आंकड़े जानिये
सुमित यशकल्याण
उत्तराखंड कोरोना अपडेट।।
आज आये कोरोना के 5654 नए मामले। कोरोना से हुई 122 और मौतें।
पिछले 24 घंटो में अभी तक की सबसे ज़्यादा मौतें।।
आज 4215 मरीज ठीक होकर हुए डिस्चार्ज।।
राज्य में अभी तक आये कुल कोरोना के मामले 186772,कुल स्वस्थ्य 124565, एक्टिव केस 55886 कुल मौतें 2624
32399 सैम्पल रिपोर्ट आना अभी बाक़ी।।
आज आये कोरोना के मामले ज़िलेवार……….
अल्मोड़ा 220
बागेश्वर 26
चमोली 264
चम्पावत 105
देहरादून 1915
हरिद्वार 856
नैनीताल 999
पौड़ी 366
पिथौरागढ़ 66
रुद्रप्रयाग 166
टिहरी 140
उधमसिंह नगर 397
उत्तरकाशी 134