वर्ल्ड थैलेसीमिया-डे के अवसर पर भैरव सेना, एक पहल व वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। रविवार को वर्ल्ड थैलेसीमिया-डे के अवसर पर भैरव सेना, एक पहल व वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार के संयुक्त तत्वावधान में नेहरू युवा केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथी सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने शिविर का शुभारंभ किया और रक्तदाताओं का उत्साहवर्द्धन करते प्रमाण पत्र वितरित किए। शिविर में 65 यूनिट रक्त एकत्र हुआ।

इस अवसर पर वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार के अध्यक्ष डॉ. विशाल गर्ग ने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है। जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तकोष की कमी को रक्तदान कर पूरा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में नए रक्त का संचार होता है। रक्तदान करने से कई बीमारियां भी दूर होती है। उन्होंने कहा कि लोगों को रक्तदान के प्रति भ्रांतियों से दूर रहना चाहिए। रक्तदान कर समाजसेवा का संदेश देें। डॉ. विशाल गर्ग ने कहा कि शिविर में कई रक्तदाता ऐसे भी हैं, जो प्रत्येक तीन माह में रक्तदान करते हैं। ऐसे रक्तदाताओं से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए।

एसएमजेएन (पीजी) कालेज के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार बत्रा, समाजसेवी अमित सैनी ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। आपके द्वारा दिया गया रक्त किसी का जीवन बचाने में काम आए। इससे बड़ी कोई खुशी नहीं हो सकती।

विश्वास सक्सेना, आशीष गौड़ ने कहा कि धर्मनगरी में किए गए रक्तदान का विशेष पुण्यलाभ प्राप्त होता है। क्योंकि देश दुनिया से श्रद्धालु भक्त तीर्थाटन के लिए पहुंचते हैं। कभी भी किसी को भी रक्त की आवश्यकता हो सकती है।

इस अवसर पर तेजप्रकाश साहू, मनोज गौतम, सुदेश सैनी, प्रवीन कपिल, श्री परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पं. अधीर कौशिक, वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा, विनीत धीमान, करण मल्होत्रा, राजीव गुप्ता, आशीष झा, आशीष जैन, अंकित राठौर, मनीष गुप्ता, कुमार सौरव, मोहित चौहान, मीनू पुरी, उदित, मोहित शर्मा, दलीप चौहान, अंजलि खन्ना, विक्रम सिंह नाचीज, प्रदीप मेहता, सुदेश सैनी, मनोज गौतम आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!