महामंडलेश्वर रूपेंद्र प्रकाश ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, कोरोना से लड़ाई में सभी से सहयोगी बनने की अपील
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। श्री पंचायती बड़ा अखाड़ा के महामंडलेश्वर एवं प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने आज प्रेमनगर आश्रम हरिद्वार में स्वदेशी कोरोना वैक्सीन की प्रथम डोज लगवाई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित हैं जिस किसी का भी नंबर आए वह कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं, उन्होंने कहा कि हम देश को कोरोना से मुक्त बनाना है सभी मिलकर साथ आएं और कोरोना के विरुद्ध संघर्ष में सहभागी बने।