कुंभ मेला कोरोना जांच घोटाला मामला। आज होंगे आरोपी लैब संचालकों के बयान दर्ज, एसआईटी ने की बड़ी कार्रवाई,जानिये
हरिद्वार। कुंभ मेले में कोरोना जांच के कथित घोटाले के आरोपी कंपनी आज अपने बयान दर्ज कराने के लिए जांच कमेटी के सामने पेश हो सकती हैं। जिला प्रशासन द्वारा गठित जांच कमेटी ने आज तीनों कंपनियों को अपने बयान दर्ज करने का समय दिया गया है। कुंभ मेले में श्रद्धालुओं की कोरोना जांच घोटाले मामले में दिल्ली की फार्म मैक्स कॉरपोरेट सोसायटी, नलवा लैब हिसार और दिल्ली की डॉ लाल चंदानी लैब के खिलाफ नगर कोतवाली में भी मुकदमा दर्ज किया गया है जिस पर एसएसपी ने एक एसआईटी गठित की है। एसएसपी द्वारा गठित एसआईटी सीएमओ डॉ एस के झा, मेला अधिकारी स्वास्थ्य अर्जुन सैंगर एवं नोडल प्रभारी डॉक्टर नरेंद्र त्यागी से पूछताछ कर चुकी है, एसआईटी ने तीनों अधिकारियों को बिना अनुमति के जिले जिला छोड़ने पर रोक लगा दी है।