खिचड़ी मेडिकल शिक्षा के विरोध में उतरी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, 11 दिसंबर को देशभर में स्वास्थ्य सेवाए रहेंगी बंद
हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने खिचड़ी मेडिकल शिक्षा का विरोध करना शुरू कर दिया है हरिद्वार में हुई इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की बैठक में 11 दिसंबर को विरोध में एक दिवसीय हड़ताल करने का निर्णय लिया है
एसोसिएशन के सचिव डॉक्टर अंशुल श्रीमाली ने बताया कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन चिकित्सा शिक्षा में खिचड़ी तंत्र का विरोध करता है चिकित्सा शिक्षा एक गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा होती है जिसमें चिकित्सा को पद्धति के अनुसार अच्छा हुनर दिया जाता है मॉडर्न मेडिसिन पूरी तरह से रिसर्च पर आधारित विद्या है इससे हर रोग का उपचार आधुनिक तरीके से किया जाता है, उन्होंने कहा कि हमारा किसी भी पद्धति से कोई विरोधाभास नहीं है और ना ही हम सरकार की मंशा पर संदेह कर रहे हैं परंतु हमारे विचार से मिक्सोपैथी का तरीका समूचे जन समूह के लिए हानिकारक होगा, उन्होंने कहा कि सभी पद्धति अपने आप में विशिष्ट हैं पर उनका आपस में मेल उचित नहीं है एलोपैथ व आयुष के मिश्रित स्वरूप से एलोपैथ व आयुष दोनों का ही नुकसान होगा तथा आयुष के विकास की संभावनाएं कम रह जाएंगी।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मेडिकल शिक्षा में खिचड़ी तंत्र लाने का पूर्ण विरोध करती है जिसके विरोध में आज देश भर में 2 घंटे का सांकेतिक कार्य बहिष्कार किया गया है और 11 दिसंबर को इमरजेंसी सेवाएं एवं नॉन कोविड-19 सेवाओ को छोड़कर पूरे देश में स्वास्थ्य सेवाओं को बंद रखा जाएगा।