राम मंदिर निर्माण में ब्रह्मलीन जगद्गुरु रामानंदाचार्य हंसादेवाचार्य महाराज का योगदान भुलाया नही जा सकता- योगी आदित्यनाथ
हरिद्वार/ सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। ब्रह्मलीन जगदगुरु रामानंदाचार्य स्वामी हंसादेवाचार्य महाराज के शिष्य महंत लोकेश दास ने लखनऊ पहुंच कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और राम मंदिर निर्माण पर चर्चा की, महंत लोकेश दास ने कहा कि गुरुजी पूरे जीवन भर राम मंदिर निर्माण को लेकर संघर्ष करते रहे, उनके लंबे संघर्ष के बाद ही आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण हो रहा है। जिसको लेकर गुरु जी के लाखों भक्तों की इच्छा है कि राम जन्मभूमि में महाराज जी का नाम भी अंकित हो, भक्तों की इच्छा पर इस विषय को लेकर उन्होंने लखनऊ पहुंचकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है और इस विषय पर भी चर्चा की है, योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राम मंदिर निर्माण में महाराज जी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है साथ ही योगी आदित्यनाथ ने आश्वासन दिया कि उनके द्वारा हर संभव सहयोग किया जाएगा साथ ही उन्होंने महाराज जी की मूर्ति स्थापना के विषय में भी जानकारी ली।