ऋषिकुल सेंटर में डॉ. नरेश चौधरी की टीम बना रही है रोज नए रिकॉर्ड, शनिवार को 1444 लोगों को लगाए गई कोरोना वैक्सीन, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। जिलाधिकारी सी. रविशंकर के निर्देशन, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस. के. झा के मुख्य संयोजन एवं वैक्सीनेशन सेन्टर के नोडल अधिकारी/रेडक्रॉस सचिव डॉ. नरेश चौधरी के संयोजन में जनपद हरिद्वार में कोविड-19 वैक्सीन लाभार्थियों को वैक्सीन लगाने का विशेष अभियान जोर-शोर से चल रहा है। ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में कोविड-19 वैक्सीन सेन्टरस पर 18 से 44 एवं 45 से अधिक आयु वर्ग के लाभार्थियों को रोजाना वैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोज़ लगवा कर कोविड-19 महामारी से सुरक्षित किया जा रहा है और सभी लाभार्थी वैक्सीनेसन सेन्टर्स पर उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के लिये रेडक्राॅस सचिव डॉ. नरेश चौधरी की विशेष सराहना करते हुए जनसमाज को जागरूक कर रहे हैं कि कोविड-19 की तृतीय लहर को मद्देनजर रखते हुए शीघ्र अति शीघ्र कोविड-19 वैक्सीन जरूर लगवाएं। ऋषिकुल सेन्टर पर सभी आयु वर्ग के लाभार्थियों को सैन्टर पर ही बिना लाइन पर लगे हुए, पंजीकरण एवं प्रमाणित करने के उपरान्त कोविड-19 वैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोज़ लगाई जा रही है, जिससे सभी आयु वर्ग के लाभार्थियों में ऋषिकुल वैक्सीन सेन्टर पर वैक्सीन लगवाने के लिये विशेष उत्साह रहता है और उत्कृष्ठ व्यवस्था के लिए सभी लाभार्थी रेडक्रॉस स्वयंसेवकों की दिल से प्रशंसा करते हुए ऋषिकुल सेंटर में वैक्सीनेशन हेतु जनसमाज को भी प्रेरित करते हैं।
ऋषिकुल सेंटर पर डॉ. नरेश चौधरी के नेतृत्व में गत दिवस 1444 लाभार्थियों को कोविड-19 वैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोज़ एक ही वेक्सीन सेन्टर पर एक ही दिन में लगाने का जनपद हरिद्वार में नया रिकार्ड बनाया। वैक्सीनेशन सेन्टर पर विभिन्न साधु-संत, समाज सेवी, जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों के परिवार से भी आए हुए लाभार्थी वैक्सीन लगवाने के उपरान्त वैक्सीनेशन सेन्टर पर कार्य कर रहे रेडक्राॅस सचिव डॉ.नरेश चौधरी एवं रेडक्रॉस स्वयंसेवकों की सराहना करते हुए जनसमाज में भी भूरी-भूरी प्रशंसा कर रहे हैं। ऋषिकुल वैक्सीन सेन्टर पर वरिष्ठ नागरिकों को, दिव्यांगों, चलने-फिरने में असमर्थ लााभार्थियों, बच्चों के साथ आई हुई महिलाओं लााभार्थियों को विशेष रूप से अलग कक्षों में पंजीकरण एवं सत्यापन के उपरान्त वैक्सीन की डोज़ लगाई जा रही है, जिससे लाभार्थियों में विशेष खुशी दिखाई दे रही है और सभी लाभार्थी प्रसन्न होकर ऋषिकुल सेन्टर की व्यवस्थाओं की हर तरफ़ तारीफ़ कर रहे हैं, जिससे प्रत्येक लाभार्थी में ऋषिकुल सेन्टर में वैक्सीन लगवाने के लिये उत्सुक्ता रहती है। इसी का परिणाम है कि गत दिवस ऋषिकुल सेन्टर को 700 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य दिया गया था लेकिन लाभार्थियों के उत्साह को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग से अतिरिक्त वैक्सीन डोज़ प्राप्त कर कुल 1444 (चौदह सौ चवालीस) लाभार्थियों को वैक्सीन की डोज लगवाई गई। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डॉ. नलिंद असवाल एवं डॉ. सुबोध जोशी ने वैक्सीनेशन सेन्टर का भ्रमण किया और वैक्सीन सेन्टर पर सहयोग कर रहे रेडक्रॉस स्वमसेवकों के सहयोग एवं उत्कृष्ठ व्यवस्थाओं के लिये रेडक्रॉस सचिव डॉ. नरेश चौधरी की विशेष सराहना की।
वैक्सीन डोज लगवाने वालों में मुख्य चुनाव आयुक्त (पंचायत) चन्द्रशेखर भट्ट, जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश गुप्ता की धर्मपत्नी श्रीमती भावना गुप्ता, सी.ओ. सिटी अभय सिंह की माता जी श्रीमती सुशीला, जिला न्यायालय से सिविल जज संदीप भण्डारी एवं उनकी धर्मपत्नी, डॉ.पूजा भारद्वाज (पूर्व महानिदेशक आयुर्वेदिक एवं युनानी सेवाएं), भारत माता मंदिर के संत ललितानन्द महाराज, अन्य साधु-संतो, वानप्रस्थ आश्रम से वरिष्ठ नागरिकों के साथ विभिन्न आयु वर्ग के लाभार्थियों ने वैक्सीन लगवा कर स्वयं को कोविड-19 से सुरक्षित किया।
वैक्सीन सेन्टर पर सहयोग करने वाले स्वयं सेवकों में विकास देसवाल, डॉ. उर्मिला पाण्डेय, पूनम, आराधना सिंह, निलाजंना सिंह, अनिरूद्ध नामदेव, मेघा कोरी, प्रतीक्षा रावत, श्वेता, दीपक मंडल, दिपांशा, सतेन्द्र सिंह नेगी, संतोष कुमार, अंकित कुमार की सराहनीय भूमिका रही।