कोरोना अलर्ट। 3 महीने बाद हरिद्वार में आए कोरोना के इतने सारे मामले, जानिये
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। एक बार फिर हरिद्वार में 112 दिन बाद कोरोना संक्रमितओं की संख्या बढ़ने लगी है। सोमवार को कोरोना के 53 मामले सामने आए हैं संक्रमण बढ़ने का मुख्य कारण मास्क सैनिटाइजेशन और शारीरिक दूरी जैसे नियमों की अनदेखी माना जा रहा है, देश के कई राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से बढ़ रही है हरिद्वार में 3 महीने के बाद 1 दिन में आए 53 नए मामलों ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है, हरिद्वार में कुंभ मेला चल रहा है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए आ रहे हैं ऐसे में गाइडलाइन का पालन करके ही कोरोनावायरस से बचा जा सकता है मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसके झा ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के केस बढ़ना अच्छे संकेत नहीं हैं उन्होंने लोगों से कोरोना गाइड लाइन का पालन करने के लिए कहा है।