प्रदेश में आए कोरोना के 4496 नए मामले, मौतों का आंकड़ा बढ़ा, जानिए जिलेवार आंकड़े
सुमित यशकल्याण
देहरादून,
उत्तराखंड में 4496 नए कोविड संक्रमण के मामले सामने आए है।
188 लोगो की मौत हुई है जबकि 5034 लोग आज ठीक होकर घर गए।
अबतक उत्तराखंड में 4811 लोगों की मौत हो चुकी है ,
देहरादून 1248 ,हरिद्वार 572 ,नैनीताल 117,पौड़ी 391,टिहरी 498,उधम सिंह नगर में 393 मामले आये
चमोली 211,अल्मोडा 66,चंपावत 41, बागेश्वर में 153,पिथौरागढ़ 100,उत्तरकाशी 351 केस आये है।
राज्य में 78802 एक्टिव मरीजों की अब सँख्या हो गई है।