ईद मिलादुन्नबी के उपलक्ष्य में किया रक्तदान शिविर का आयोजन।
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में अंजुमन गुलामाने मुस्तफा सोसायटी द्वारा आयोजित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की श्रंखला में रविवार को ज्वालापुर स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जौलीग्रांट अस्पताल की चिकित्सीय टीम के सहयोग से आयोजित किए गए रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में महिलाएं भी शामिल रही। शिविर में 97 यूनिट रक्त एकत्र हुआ।
सोसायटी के सदर हाजी शफी खान व सचिव हाजी शादाब कुरैशी ने कहा कि पैगम्बर मोहम्मद साहब के जीवन से समाज को प्रेरणा मिलती है। उनके दिखाए मार्ग का अनुसरण करते हुए राष्ट्रहित में योगदान करें। उन्होंने कहा कि आपके द्वारा दिया गया रक्त किसी के जीवन पर आ रहे संकट को दूर सकता है। रक्तदान करने से शरीर को नयी ऊर्जा मिलती है। सभी को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। पैगम्बर मोहम्मद साहब ने इंसानियत का पैगाम दिया है। उनके आदर्शो को अपनाकर समाज को मजबूती करने में मिलजुल कर ही प्रयास करने होंगे। सौहार्द एकता व भाईचारे को बनाए रखने के लिए सभी को सहयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष सोसायटी द्वारा जनहित के कार्यो को किया जाता है। जन्मोत्सव से धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। हाजी रफी खान व जमशेद खान ने कहा कि इंसानियत का पैगाम देते हुए समाज सेवा में सभी को अपना योगदान करना होगा। रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। रक्तकोष की कमी को दूर करने के लिए रक्तदान अवश्य करें। पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मोत्सव की तैयारियों को लेकर सोसायटी के सदस्य मिलजुल कर जनहित के कार्यो में अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसीपल अताऊर्रहमान, हाजी अतीक चैधरी, अनीस ठेकेदार, अयान सैफी, आदिल कुरैशी, गुलबहार एडवोकेट, शाहनवाज अब्बासी, राहिल, कालू खान, अनीस खान आदि मौजूद रहे।