चिन्मय डिग्री कॉलेज के निलंबित प्राचार्य आलोक कुमार की पकड़ी गई गड़बड़ी, कमरे से गढ़वाल विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार की स्टांप बरामद,
हरिद्वार/ कमल
हरिद्वार ।चिन्मय डिग्री कॉलेज के निलंबित प्राचार्य डॉक्टर आलोक कुमार के कमरे से हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार की स्टांप और चिन्मय एजुकेशन सोसायटी नई दिल्ली तथा चिन्मय मैनेजमेंट की मोहरे बरामद की गई हैं इसके अलावा प्रिंसिपल से संबंधित मोहरे प्राप्त हुई हैं यह जानकारी कॉलेज के नए कार्यवाहक प्राचार्य डॉक्टर आलोक अग्रवाल ने दी उन्होंने बताया कि इसके अलावा 20 -22 फाइलें और अन्य कालजात मिले हैं
उन्होंने बताया कि कॉलेज के निलंबित प्राचार्य डॉक्टर आलोक कुमार कॉलेज में आए थे और उनसे उन्होंने चार्ज देने की बात कही तो उन्होंने कहा कि मैंने अपना जवाब मैनेजमेंट को भेज दिया है उसके बाद वे वहां से चले गए और प्रबंध समिति के दो शिक्षक प्रतिनिधियों पुलिस अधिकारियों के सामने उन्हें चार्ज दिया गया और इस चार्ज लेने की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की गई और नोटरी के वकील के सामने सारे कागज स्टांप में नोट किए गए नए कार्यवाहक प्राचार्य डॉ आलोक अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने प्रबंध समिति को बरामद हुए सभी कागजात और स्टांप का ब्यौरा लिखित रूप से दे दिया है ।