एस.एम.जे.एन. काॅलेज के छात्र-छात्राओं का अभिनव प्रयोग, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। शुक्रवार को एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज में आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के तहत कालेज पर्यावरण प्रकोष्ठ, एंटी ड्रग्स संचालन समिति तथा चुनाव साक्षरता क्लब के संयुक्त तत्वाधान में ‘आत्मनिर्भर भारत’, ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’, पर्यावरण बचाओ, करो योग रहो निरोग, सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन, नशा मुक्त उत्तराखण्ड, बेटी साक्षर तो समाज साक्षर, हम करेंगे मतदान आदि जागरूकता हेतु पंतगों पर स्लोगन लिखें गये।
काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने सभी प्रतिभागियों को इस अभिनव प्रयोग के लिए अपनी बधाई देते हुए कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक बायोडिग्रेडेबल नहीं होते हैं और आमतौर पर ये जमीन के अंदर चले जाते हैं। उन्होंने कहा कि आज हमारी विभिन्न टीमों द्वारा महाविद्यालय परिसर में फैले हुए चाईनीज मांझे को एकत्रित कर, उसका निस्तारण किया गया है, जिससे पशु-पक्षियों की रक्षा तो होगी ही साथ ही पर्यावरण संरक्षण में भी लाभ मिलेगा। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं का आह्वान करते हुए कहा कि हम सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करें एवं पर्यावरण के अनुकूल उत्पादों और सेवाओं की ओर बढ़े।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने अपील की कि पर्यावरण के मद्देनजर हमारी प्रकृति और सभी जीवित प्राणियों के प्रति यह जिम्मेदारी है कि उन्हें खुश, समृद्ध और स्वस्थ बनाने के लिए सिंगल प्लास्टिक का उपयोग बंद कर दें। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अनिवार्य रूप से मतदान करने एवं अपने वोटर आईडी बनवाने की अपील की। डाॅ. माहेश्वरी ने कहा कि लोकतंत्र के लिए मतदान आवश्यक है, वरना लोकतंत्र राजतंत्र में तब्दील हो जाता है।
इस अवसर पर प्रो. जे.सी. आर्य, डाॅ. अमिता मल्होत्रा, डाॅ. विजय शर्मा, डाॅ. पदमावती तनेजा, डाॅ. वैभव बत्रा, कार्यक्रम संयोजक द्वय गौरव बंसल व अर्शिका वर्मा सहित काॅलेज के छात्र विशाल बसंल, अंजली भट्ट, आयुष सिंह, नंदिनी शर्मा, प्रीति, स्वेता, जतिन, हेमन्त, खुशी, मंदीप, अंशिका, श्याम कोरी, आरती असवाल, धर्मेन्द्र पाल, नितिन, पलक, ज्योति आदि उपस्थित रहे।