शुभम शर्मा ने रेसलिंग में द्वितीय स्थान किया प्राप्त…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। एसएमजेएन (पीजी) काॅलेज के बी.ए. द्वितीय सेमेस्टर के छात्र शुभम शर्मा ने नेशनल आर्म रेसलिंग एण्ड पैराआर्म रेसलिंग चैम्पियन शिप-2023 में 80 किलो भार वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। मुख्य खेलकूद अधीक्षक डॉ. तेजवीर सिंह तोमर ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश आर्म रेसलिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित नेशनल आर्म रेसलिंग एण्ड पैराआर्म रेसलिंग चैम्पियन शिप-2023 का आयोजन दिनांक 01-04 जून, 2023 तक जी.एल.ए. विश्वविद्यालय मथुरा, उत्तर प्रदेश में किया गया था। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा, सह अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी, सह खेलकूद अधीक्षक विनय थपलियाल, डाॅ. विजय शर्मा, डाॅ. लता शर्मा, वैभव बत्रा, डाॅ. आशा शर्मा, दिव्यांश शर्मा तथा कार्यालय अधीक्षक मोहन चन्द्र पाण्डेय द्वारा नेशनल आर्म रेसलिंग एण्ड पैराआर्म रेसलिंग चैम्पियन शिप-2023 में द्वितीय स्थान प्राप्तकरने पर शुभम शर्मा को शुभकामनायें प्रेषित की गयी। शुभम शर्मा को इस आधार पर नेशनल चैम्पियनशिप के लिए भी चयनित किया गया।