एसएमजेएन (पीजी) कॉलेज के विशेष शिविर के चौथे दिन प्लास्टिक उन्मूलन पर पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। मंगलवार को एसएमजेएन (पीजी) कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्रा इकाई के विशेष शिविर के चौथे दिन बौद्धिक सत्र में कालेज के समुन्नायक प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. एस.के. बत्रा एवं प्रो. डॉ जे.सी. आर्य विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र के निर्देशन में प्लास्टिक उन्मूलन विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सभी छात्रा ग्रुप ने अपनी प्रतिस्पर्धात्मक कौशल का प्रदर्शन किया। प्लास्टिक उन्मूलन पर विभिन्न तरह से छात्राओं के द्वारा युगल पोस्टर प्रतिस्पर्धा की गयी, प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के तौर पर कार्यक्रम सहायिका डॉ. वंदना सिंह, श्रीमती हेमंवन्ती, योगेश्वरी रहीं।
प्लास्टिक उन्मूलन विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता में आरती एवं रूपाली बी.ए. द्वितिय वर्ष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, तथा प्रियांशी कुकरेजा एवं स्वाति खंतवाल बी.ए. द्वितीय वर्ष ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा तृतीय स्थान पर बी.ए. द्वितीय वर्ष की रवीना नेगी एवं रिया कश्यप रहीं, प्राचार्य प्रोफेसर डाॅ. एस.के. बत्रा एवं छात्रा इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुषमा नयाल द्वारा सभी प्रतिभागियों को बधाई दी गई।