राष्ट्रीय सेवा योजना एसएमजेएन कॉलेज की इकाई ने आपदा राहत के लिए एकत्र किए 15 हज़ार रुपये…

हरिद्वार। गुरुवार को एसएमजेएन पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस के अवसर पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें कॉलेज के प्राचार्य प्रोफ़ेसर डॉ. सुनील कुमार बत्रा ने छात्रों को सेवा का मूल मंत्र दिया और बताया कि सेवा भावना वाले छात्र ही आगे जाकर स्वस्थ व सशक्त समाज का निर्माण करते है। कार्यशाला के मुख्य अतिथि डॉ. एसपी सिंह राष्ट्रीय सेवा योजना, जिला समन्वयक ने छात्रों को गंगा सफाई, प्राथमिक शिक्षा में योगदान के लिए प्रेरित किया।
कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सुनील कुमार बत्रा तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पद्मावती तनेजा ने एनएसएस की छात्राओं द्वारा उत्तराखंड राज्य आपदा के लिए एकत्रित किए गए ₹15000 रुपए का ड्राफ्ट भी डॉ. एसपी सिंह को सौंपा। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पद्मावती तनेजा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सेवा महत्व को बताया। इस अवसर पर डॉ. मोहम्मद सलीम जिला क्षय रोग विशेषज्ञ ने छात्राओं को निक्षय मित्र योजना के बारे में बताया उन्होंने यह भी बताया कि निक्षय मित्र योजना के संचालन मे एसएमजेएन कॉलेज प्रथम स्थान पर है। छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉक्टर संजय माहेश्वरी ने राष्ट्रीय सेवा योजना को छात्रों के व्यक्तित्व विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया। राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर कॉलेज में स्वच्छता ही सेवा विषय पर एक पोस्टर /स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें छात्राओं ने उत्तम प्रदर्शन किया। इसके निर्णायक मंडल की भूमिका में डॉ. पूर्णिमा सुंदरियाल, डॉ. मोना शर्मा तथा डॉ. पुनीता शर्मा रहे। कार्यक्रम में डॉ. गौरव अग्रवाल, डॉ. पंकज भट्ट, डॉ. यादवेंद्र सिंह, विनीत सक्सेना, प्रिंस श्रोतिय, डॉ. मनीष पांडे, कुमारी दीपिका आनंद, कुमारी अंजली, आयुषी, लक्ष्मी, दृष्टि, जिया, वैष्णवी प्रिया, निधि, गीतिका, भूमिका तथा रीता आदि उपस्थित रहे।
