कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर ड्यूटीरत शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्य हेतु स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

हरिद्वार/ सुमित यशकल्याण

हरिद्वार।

हरिद्वार। खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार चौधरी ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से पूरा विश्व परेशान है। उत्तराखंड में इसकी दस्तक होते ही शिक्षा विभाग ने इससे निपटने के लिए हुए प्रयासों में कंधे से कंधा मिलाकर काम किया। श्री चौधरी ने कहा कि हमारे शिक्षकों ने रेलवे स्टेशन, प्रशिक्षण कार्य, गृह सर्वेक्षण ओर बॉर्डर सहित विभिन्न जगहों पर रात दिन जो परिश्रम किया उसको किसी सम्मसन से नही तौला जा सकता। उन्होंने कहा कि शिक्षक आज भी रात दिन कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने अपील की कि सभी शिक्षक आम जनमानस को मास्क एवं सेनेटिज़र के नियमित प्रयोग के लिए जागरूक करते रहें।

आज के इस कार्यक्रम का आयोजन रेलवे स्टेशन पर कार्यरत टीम नम्बर 01 के प्रभारी मनोज सहगल (प्र0अ0) के संयोजन में किया गया। इस अवसर पर अजय कुमार चौधरी ने कोविड ड्यूटी में मुस्तैदी से तैनात अम्बरीष चौहान-प्रभारी स्वीप कार्यक्रम, मनोज सहगल, संजीव बोरी, विवेक शर्मा, रमाकान्त सैनी, अमित चतुर्वेदी, सुन्दर पाल, अरविन्द कुमार, विपुल शर्मा, विरेन्द्र कुमार, भारत मोहन गौड़, राजकुमार, शरद भारद्वाज, अर्दोष चौहान, मनदीप कुमार, नरेश कुमार, राजकमल मल्होत्रा, बालकृष्ण डंगवाल, सत्यपाल चौहान, अजय कुमार, हर्षवर्धन काण्डपाल, संजय कुमार आदि को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!