इंटरनेट के जमाने में भी पुस्तकों की काफी महत्ता, दो दिवसीय वार्षिक पुस्तक मेले का किया गया आयोजन, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। व्हिजकिड इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक पुस्तक मेले का आयोजन किया गया। पुस्तक मेला का उद्घाटन व्हिजकिड इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी की प्रधानाचार्य नीलाक्षी राज ने फीता काटकर किया। इस मौके पर शिक्षक व विद्यार्थी और उनके अभिभावक उपस्थित रहे।
पुस्तक मेला के उद्घाटन के बाद प्रधानाचार्य नीलाक्षी राज ने कहा कि इंटरनेट के जमाने में भी पुस्तकों की काफी महत्ता है। उन्होंने बच्चों को अच्छी पुस्तके पढने की प्रेरणा दी। जिससे उनके बीच ज्ञान बढे। नीलाक्षी राज ने कहा कि पुस्तकें इंसान का सबसे अच्छा दोस्त होती हैं, इसीलिए पुस्तकों से दोस्ती कभी घाटा नहीं देती। उन्होंने उपस्थित लोगों से पुस्तक मेले का लाभ उठाने की अपील की। अपने संबोधन के बाद वे हर स्टॉल पर गई तथा पुस्तकों को ध्यान से देखा और कलेक्शन की प्रशंसा की। उन्होंने विद्यालय परिसर में लगे पुस्तक मेला में काफी समय दिया। मेले में विद्यालय के बच्चों ने जमकर खरीददारी की। लोगों ने मेले का जमकर लुत्फ उठाया। विद्यालय परिसर में लगे स्टालों पर कई प्रकाशकों की पुस्तकें सजी हुई थी। 1500 से अधिक विभिन्न प्रकार की पुस्तकों का प्रदर्शन किया गया।