शिवडेल स्कूल एवं स्ववेद प्ले ग्रुप, हरिद्वार में बैसाखी पर्व पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया…

हरिद्वार। शिवडेल स्कूल एवं स्ववेद प्ले ग्रुप, हरिद्वार में बैसाखी पर्व परंपरागत श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक पंजाबी वेशभूषा में सजधज कर मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। बच्चों द्वारा प्रस्तुत लोकनृत्य, लघु-नाटिका एवं गीतों ने दर्शकों को पंजाब की समृद्ध संस्कृति से परिचित कराया। कार्यक्रम में बच्चों की उत्साही भागीदारी और उनके अद्भुत प्रदर्शन ने सभी का दिल जीत लिया।
स्कूल के चेयरमैन स्वामी शरदपुरी ने इस अवसर पर बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा की “बैसाखी केवल फसल पकने का पर्व नहीं, बल्कि श्रम, समर्पण और प्रकृति के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है। आज के बच्चों ने इस पर्व की भावना को नृत्य और अभिनय के माध्यम से जीवंत कर दिया है। हमें गर्व है कि हमारी नई पीढ़ी इतनी सजीवता से भारतीय संस्कृति को आत्मसात कर रही है।”
विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद बंसल ने कहा की “ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, अनुशासन एवं सांस्कृतिक मूल्यों का संचार करते हैं। यह देखना अत्यंत सुखद है कि हमारे छात्र परंपरा को आधुनिकता से जोड़ते हुए इतनी सहजता से प्रस्तुतियाँ दे रहे हैं।”
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के समन्वयक विपिन मलिक, विनीत मिश्रा सहित समस्त शिक्षकों एवं स्टाफ सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों और अतिथियों ने बच्चों का तालियों से उत्साहवर्धन किया।