शत प्रतिशत रहा माता वैष्णों देवी हायर सेंकेडरी स्कूल का परिणाम…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। माता वैष्णो देवी हायर सेकेंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। हाईस्कूल परीक्षा में विद्यालय की 49 छात्राओं में से 09 छात्राओं ने ससम्मान प्रथम श्रेणी, 24 छात्राएं प्रथम श्रेणी से तथा 16 छात्राएं द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुई। कु.आनिया 89.2 प्रतिशत ने विद्यालय में प्रथम स्थान, कु.जैनब फातमा 87.4 प्रतिशत द्वितीय स्थान और कु.शिफा 85.8 प्रतिशत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय प्रबंधन कमेटी और विद्यालय की प्रधानाध्यापिका डॉ. प्रवीता पांडे ने सभी छात्राओं को बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। डॉ. प्रवीता पांडे ने कहा कि शिक्षित समाज ही राष्ट्र की उन्नति में अपना योगदान दे सकता है। उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि बालक बालिकाओं को अधिक से अधिक शिक्षा के अवसर दिलाने में अपनी निर्णायक भूमिका अदा करें।