हरिद्वार में दिव्यांग शिक्षिका ने पति पर लगाया गर्भ में ही शिशु की हत्या का आरोप, मुकदमा दर्ज, जानें मामला

हरिद्वार/ तुषार गुप्ता

हरिद्वार के ज्वालापुर की एक दिव्यांग संगीत शिक्षकों ने अपने पति पर उत्पीड़न कर गर्भस्थ शिशु की हत्या का मामला सामने आया है। आरोप है कि महिला हेल्पलाइन पर पति से समझौता होने पर ,दहेज के पैसे और शादी का लेन देन के पैसे वापिस करने की सहमति बनने के बावजूद पीड़िता और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई। शिक्षिका ने डीआइजी गढ़वाल और एसएसपी हरिद्वार को पत्र भेजकर इंसाफ की गुहार तिथि जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया इंदिरा बस्ती स्टेट बैंक के सामने गुरुद्वारा रोड निवासी अरुणा रिलायन पेशे से संगीत शिक्षक है जिनकी शादी सिडकुल की जे बी एम नील मेटल कंपनी में कार्यरत गौतम सिंह से हुई थी। आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद ही आरोपित गौतम और उसका परिवार दहेज के लिए उसे उस उत्पीड़ित और उसके दिव्यांग होने का मजाक उड़ाने लगे। गौतम और उसका परिवार दिव्यांगता को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते थे।
आरोप है कि जानबूझकर दो बार पेट पर लात मारकर गर्भ में पल रहे शिशु की हत्या कर दी गई। उत्पीड़न से तंग आकर अरुणा ने 22 फरवरी 2021 को महिला हेल्पलाइन ज्वालापुर में शिकायत की थी। इसके बाद 14 जुलाई को काउंसलिंग होने पर गौतम सिंह सामान्य शादी का खर्च देने को तैयार हो गया था लेकिन बाद में उसने शर्त रखी कि वह वकील के माध्यम से रोशनाबाद कोर्ट में जाकर रुपए देगा।
आरोप यह भी है कि गौतम में उसके साथ आई दोस्त अरुण वर्मा भतीजा कार्तिक भाई संजय सिंह मैं ऑटो में बैठने के दौरान अरुणा और उनकी मां बताई को अपहरण कर बिजनौर के खेत में ले जाकर मिट्टी में गाड़ने की धमकी दे डाली।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर अरुण के पति गौतम सिंह निवासी मास्टर देवेंद्र का मकान गली नंबर 1 अंबेडकर नगर ज्वालापुर , सास , ससुर और अन्य परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया । ज्वालापुर कोतवाल चंद्राकर नैथानी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!