अपनी 04 सूत्रीय मांगों को लेकर लघु व्यापारियों ने जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन, नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। गुरुवार को रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों ने पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण अभियान के विरुद्ध अपनी 04 सूत्रीय मांगों को लेकर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में तुलसी चौक से नगर निगम आयुक्त के कार्यालय तक जुलूस निकालकर जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती से मुलाकात कर अपना 04 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में लघु व्यापारियों ने अपनी मांगों को दोहराया कि बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, हरकी पौड़ी, पंतदीप पार्किंग, रोड़ी बेलवाला, कनखल चौक बाजार, आर्य नगर चौक, चंद्राचार्य चौक, पोस्ट ऑफिस, भल्ला रोड इत्यादि क्षेत्रों के कारोबारी (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को पूर्व वर्ष 2018 के सर्वे के अनुसार उत्तराखंड के लिए फेरी नीति नियमावली, राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत सभी लघु व्यापारियों को चलती फिरती रेडी के लाइसेंस बिक्री व प्रमाणपत्र नगर निगम शासन द्वारा उपलब्ध कराए जाएं।
दयानन्द सरस्वती, नगर आयुक्त, हरिद्वार।
इस अवसर पर लघु व्यापारियों को आश्वस्त करते हुए नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने कहा कि शीघ्र ही फेरी समिति की बैठक बुलाकर राज्य सरकार के निर्देशन में रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अभी नगर निगम प्रशासन द्वारा तीन वेंडिंग जोन बनाए जाने की कार्रवाई प्रचलन में है और एसोसिएशन द्वारा जो प्रस्ताव दिए गए हैं उन सभी पर बारीकी से अध्ययन कर उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
संजय चोपड़ा, प्रांतीय अध्यक्ष, लघु व्यापार एसोसिएशन।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन के दृष्टिगत नगर निगम प्रशासन द्वारा वर्ष 2018 के सर्वे के अनुसार बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, हरकी पौड़ी इत्यादि क्षेत्रों के लघु व्यापारियों को चलती फिरती रेडी फेरी के लाइसेंस बिक्री व प्रमाण पत्र नगर निगम प्रशासन द्वारा राज्य फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार उपलब्ध कराया जाना न्याय संगत होगा। उन्होंने यह भी कहा नगर निगम प्रशासन को अलग से रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को व्यवस्थित व स्थापित करने को लेकर विभागीय जिम्मेदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए ना कि अतिक्रमण के नाम पर लघु व्यापारियों का शोषण व उत्पीड़न किया जाना उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली का उल्लंघन है। चोपड़ा ने कहा यदि शीघ्र ही लघु व्यापारियों की समस्या का निदान नहीं किया जाता है तो आगे रणनीति बनाकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किए जाएंगे।
प्रदर्शनकारियों में अपनी 04 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती को सौंपते लघु व्यापारी पदाधिकारियों में राजेंद्र पाल, मनोज मंडल, तस्लीम अहमद, खुशीराम, विजय गुप्ता, लालचंद, चुन्नू चौधरी, यामीन अंसारी, अमरजीत सिंह, चंदन सिंह रावत, जय सिंह बिष्ट, वीरेंद्र रतूड़ी, ठाकुर कुंदन सिंह, अनिल सैनी, राजेश गुप्ता, हरिकिशन, ओमपाल, सुमित बिष्ट, महावीर सिंह, तनिक राय, अंकित रावत, लाल सिंह, सुनील साहू, भोला शंकर पांडेय, भगवान दास, विजेंद्र कुमार, जय भगवान आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।