लघु व्यापारियों ने अपनी 05 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रांतीय अध्यक्ष के नेतृत्व में नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। मंगलवार को फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों ने अपनी 05 सूत्रीय मांगों को लेकर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में अपने घोषित कार्यक्रम के अनुसार हरिद्वार नगर निगम आयुक्त दयानंद सरस्वती से सामूहिक रूप से लघु व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ कार्यालय में मुलाकात कर लघु व्यापारियों की समस्या के निदान के लिए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग को दोहराया पुल जटवाड़ा सेक्टर -02 बैरियर के प्रस्तावित वेंडिंग जोन स्थानीय कारोबारी लघु व्यापारियों का सत्यापन कर नगर निगम की और से वेंडिंग जोन विकसित किए जाए वहीं रोड़ी बेलवाला में स्थापित किया गया महिला पिंक वेंडिंग जोन व प्रथम न्यू स्मार्ट वेंडिंग जोन का उद्घाटन, लोकार्पण और राज्य सरकार द्वारा 06 मई वर्ष 2022 की नई गाइडलाइन के अनुसार उप समितियों के गठन कर नगरीय फेरी समिति की बैठक बुलाए जाने की मांग प्रमुखता से की।
इस अवसर पर मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशन में 29 जून को नगरीय फेरी समिति की बैठक बुलाकर रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को नगर निगम की और से व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की प्रक्रिया को योजनाबद्ध तरीके से क्रियान्वित किए जाने की कार्रवाई को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है राज्य सरकार के संरक्षण में धर्मनगरी हरिद्वार के सुंदरीकरण के दृष्टिगत रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को उचित स्थान दिए जाने की योजना को नियम अनुसार किया जाएगा।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि मार्च 2022 में विधानसभा चुनाव होने के कारण नगर निगम द्वारा चिन्हित किए गए वेंडिंग जोन में स्थानीय रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की प्रक्रिया स्थगित होने से चिन्हित वेंडिंग जोन में स्थानीय कारोबारी लघु व्यापारियों को प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली को नियम अनुसार योजनाबद्ध तरीके से लाभ नहीं मिल पा रहा है जोकि न्याय संगत नहीं है। उन्होंने कहा कि आने वाली 29 जून को नगर निगम क्षेत्र के सभी रेडी पटरी के लघु व्यापारियों का प्रतिनिधित्व करते हुए चलती-फिरती हाथ ठेली के लाइसेंस व परिचय पत्र के साथ नगर निगम द्वारा बिक्री प्रमाण पत्र लघु व्यापारियों को दिए जाने की मांग पुनः दोहराया जाएगा।
मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती से सामूहिक रूप से अपनी 05 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपते लघु व्यापारियों के प्रतिनिधियों ने जिला अध्यक्ष राजेंद्र पाल, प्रदेश महासचिव मनोज कुमार मंडल, तस्लीम अहमद, जय भगवान, विजेंद्र सिंह, चुन्नू चौधरी, प्रभात चौधरी, वीरेंद्र कुमार, मोहनलाल, नईम सलमानी, ओमप्रकाश कालयान, योगेंद्र सिंह, लाल चंद गुप्ता, विजय कुमार, भोला यादव, आशा कश्यप, सुमन गुप्ता, मुन्नी देवी, कामिनी मिश्रा, पुष्पा दास, पूनम माखन, मंजू पाल, सुनीता देवी आदि प्रमुख रूप से लघु व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि भारी तादाद में शामिल रहे।