महिला स्ट्रीट वेंडर्स के लिए पिंक वेंडिंग जोन बाजार व महिला स्ट्रीट वेंडर्स के निकाले गए लक्की ड्रा, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना, उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली, मुख्यमंत्री उद्यमिता सहायता समूह योजना के तहत भारतवर्ष में प्रथम रूप से रेड़ी पटरी व गंगा के घाटों पर चूड़ी, बिंदी, माला, फूल- प्रसाद बेचकर अपनी जीविका को संचालित करने वाली महिलाओं स्ट्रीट वेंडर्स के लिए पिंक वेंडिंग जोन बाजार व महिला स्ट्रीट वेंडर्स को नगर निगम प्रशासन द्वारा समाहित करते हुए सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद की अध्यक्षता में तीसरे चरण के 33 महिला स्ट्रीट वेंडर्स के लक्की ड्रा निकाले गए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में नगर निगम आयुक्त दयानंद सरस्वती के प्रयास से नगरीय फेरी समिति द्वारा पारित रोड़ी बेलवाला में बनाए गए 100 महिलाओं की क्षमता के पिंक वेंडिंग जोन में 70 महिला स्ट्रीट वेंडर्स को स्वरोजगार देने के लिए दुकाने आवंटन की जा चुकी है बाकी 30 महिलाओं स्ट्रीट वेंडर्स को समाहित किए जाने का कार्य बैंक प्रक्रिया के साथ प्रचलन में है। पिंक वेंडिंग जोन को विकसित कर रही कंपनी किरण सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन्स द्वारा पिंक वेंडिंग जोन में मूलभूत सुविधाएं पेयजल, सीसीटीवी कैमरा, बोर्ड कार्ड, महिला वंडर्स को परिचय पत्र इत्यादि सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।
इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशन में फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार फेरी समिति द्वारा सभी चयनित वेंडिंग जोन स्थल को विकसित किए जाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा अगले चरण में पुल जटवाड़ा 50 स्ट्रीट वेंडर्स की क्षमता का वेंडिंग जोन, भगत सिंह चौक से सेक्टर टू बैरियल 200 स्ट्रीट वेंडर्स की क्षमता का वेंडिंग जोन व रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों का सर्वे प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है अब अगले चरण में नगर निगम प्रशासन की समिति मौके पर सत्यापन की प्रक्रिया पूरी कर शीघ्र ही चयनित वेंडिंग जोन कारोबारी बाजार संचालित किए जाएंगे।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत शहरी गरीबी रोजगार दिए जाने के प्रयास हरिद्वार नगर निगम द्वारा किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा आगामी फेरी समिति की बैठक में समस्त नगर निगम क्षेत्र के रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को चलती फिरती ठेली के लाइसेंस व परिचय पत्र दिए जाने की योजना का प्रस्ताव प्रस्तुत किए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा उत्तराखंड चार धाम यात्रा के दृष्टिगत सभी वाहन पार्किंग के नजदीक अलग से फुटपाथ के स्ट्रीट वेंडर्स के लिए वेंडिंग जोन बनाए जाने चाहिए ताकि चलती फिरती ठेली का स्ट्रीट वेंडर्स अमुख चयनित स्थल पर राज्य सरकार के संरक्षण में शोषण मुक्त रोजगार कर सके।
नगर निगम प्रशासन द्वारा रोड़ी बेलवाला में महिला पिंक वेंडिंग जोन की लकी ड्रा की प्रक्रिया सार्वजनिक तौर पर लाभार्थी महिलाओं ने ही पर्चियां निकालकर एक दूसरे को बधाई दी लक्की ड्रा में नगर निगम प्रशासन द्वारा सम्मलित हुए अधिकारियों में कर अधीक्षक सुनीता सक्सेना, सिटी मेंशन मैनेजर अंकित रमोला, लिपिक वेद प्रकाश सिंह, किरण सॉफ्टवेयर से प्रबंधक अभय सिंह, लघु व्यापारी नेता राजेंद्र पाल, मनोज मंडल, आशा कश्यप आदि प्रमुख उपस्थित रहे।