टैक्सी-मैक्सी एसोसिएशन के सदस्यों ने एआरटीओ कार्यालय पर किया विरोध-प्रदर्शन, जानिए मामला…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। बुधवार को एआरटीओ कार्यालय हरिद्वार में 2021 से फिटनेस खत्म हुए केयर ऑफ में रजिस्टर्ड फिटनेस कराने आये वाहनों का टैक्सी-मैक्सी एसोसिएशन के बैनर तले विरोध किया गया।
विरोध करने वाले टैक्सी-मैक्सी एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि जब उत्तराखंड 2022 विधानसभा निर्वाचन में वाहनों की जरूरत थी तब यह वाहन नहीं आए, जबकि एक साल ऑफ में एआरटीओ हरिद्वार में रजिस्टर्ड थी, परंतु आज यह वाहन चारधाम यात्रा में पैसा कमाने के लिए हरिद्वार आ गए हैं।
इस दौरान टैक्सी-मैक्सी एसोसिएशन के सदस्यों ने इन वाहनों का विरोध करते हुए एआरटीओ हरिद्वार से निवेदन किया कि इन वाहनों का फिटनेस के अकॉर्डिंग चालान होना चाहिए, क्योंकि 2021 में इनकी फिटनेस खत्म थी और यूपी से चलकर आज हरिद्वार आरटीओ कार्यालय में फिटनेस के लिए आए हैं। जब तक इन वाहनों का चालान और परमिट के विरुद्ध कार्रवाई नहीं हो जाती तब तक हमारा धरना जारी रहेगा। यह मामला मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड के संज्ञान में भी चला रहा है जबकि इस मामले पर जिलाधिकारी हरिद्वार ने आज तक कोई कदम नहीं उठाया, जिससे कि बाहरी राज्य के जो वाहन उत्तराखंड में रजिस्टर्ड हैं, जो हरिद्वार और उत्तराखण्ड के निवासियों का काम दिन पर दिन कम करते जा रहे हैं उनके विरुद्ध कोई कदम उठाया जाए इसको लेकर आज हम इस धरने पर हैं। टैक्सी-मैक्सी एसोसिएशन के सदस्यों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक एआरटीओ हरिद्वार में कोई परिपक्व तरीके से इन के विरुद्ध ठोस कदम नहीं उठाया जाता तब तक हमारा धरना जारी रहेगा, चाहे हमें माननीय न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़े। आज इन्हीं के रास्ते से होकर गुजरना पड़े हम तैयार हैं। हम इसके विरुद्ध हर तरीके से लड़ाई के लिए तैयार हैं। इससे उत्तराखण्ड और उत्तराखण्ड की जनता का हित जुड़ा हुआ है।
विरोध करने वालों में हरीश भाटिया, अर्जुन सैनी, विजय शुक्ला, सुभाष गोस्वामी, चंद्रकांत शर्मा, संजय शर्मा, नितिन गोयल, सुरेश कंडवाल, रिंपल, अनिल कुमार, इकबाल सिंह, गिरीश भाटिया, धर्मपाल शर्मा, सुनील जायसवाल आदि शामिल रहे।