बड़ी खबर। बाजार खोलने की मांग पड़ी व्यापारियों पर भारी, 45 व्यापारियों पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, जानिए…
सुमित यशकल्याण / हरिद्वार।
हरिद्वार। कोरोना कर्फ्यू बढ़ाए जाने का विरोध करना व्यापारियों को महंगा पड़ गया है। हरिद्वार शहर कोतवाली पुलिस ने आपदा अधिनियम के तहत करीब 45 व्यापारियों पर मुकदमा दर्ज किया है, कोविड-19 कर्फ्यू के चलते 01 से 08 जून तक बिना अनुमति धरना प्रदर्शन, रैली, नारेबाजी पर प्रतिबंध लगा हुआ है।
सोमवार को महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी, महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया व महामंत्री नाथीराम सैनी के नेतृत्व में हनी, विनोद, मुकुल, तामीर के अलावा 20-25 व्यापारीयों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ कर्फ्यू बढ़ाए जाने के विरोध में धरना-प्रदर्शन और नारेबाजी की थी। पुलिस का कहना है कि प्रदर्शनकारियों ने मास्क भी नहीं पहने थे और उनके द्वारा कोविड-19 नियमो का उल्लंघन भी किया गया है। जिसके बाद उनके खिलाफ आपदा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अलावा व्यापारी नेता संजय त्रिवाल, डॉ. नीरज सिंघल सहित अन्य कई व्यापारियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।