कांवड़ यात्रा से जुड़ी बड़ी खबर। धामी सरकार ने दी कांवड़ यात्रा को हरी झंडी, जानिए…
देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने इस बार कांवड़ यात्रा शुरू कराने का फैसला लिया है। उत्तराखंड से कांवड़ यात्रा को लेकर यह बड़ी खबर है, राज्य सरकार ने गुरुवार को कांवड़ यात्रा को लेकर बैठक में मंथन किया और उसके बाद तय किया गया है कि प्रदेश सरकार यूपी सरकार से बातचीत करके इस बार कांवड़ यात्रा शुरू कराएगी।
कोविड काल में केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार करवाई जाएगी कांवड़ यात्रा।
कांवड़ यात्रा को शुरू करने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किए गए फैसले पर संतों ने खुशी जाहिर की है। श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के महामंडलेश्वर एवं प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के पीठाधीश्वर रूपेंद्र प्रकाश महाराज ने सरकार के फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि कांवड़ यात्रा को शुरू करने की उनके द्वारा सरकार से मांग की गई थी, उन्होंने कहा था कि केंद्र की गाइडलाइन के अनुसार कांवड़ यात्रा कराई जाए, कांवड़ यात्रा पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाना बिल्कुल गलत है, सरकार ने उनकी मांग को मानते हुए कांवड़ यात्रा शुरू करने के संकेत दिए हैं, जिस पर उन्होंने मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया है।