यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो को ट्रैफिक पुलिस द्वारा दिखाई जाएगी फिल्म, जानिए
हरिद्वार/ तुषार गुप्ता
रुड़की – यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले लोगों को सुधारने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक नई ,अनोखी और दिलशॉप्स पहल शुरू की है। मिलिट्री चौक रुड़की के निकट ट्रैफिक पुलिस टीम द्वारा ‘जुबिलेट कंपनी’ के सहयोग से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों को ‘कंप्यूटर लैब बस’ में बिठाकर यातायात जागरूकता पर आधारित फिल्म दिखाई गई। फिल्म के माध्यम से दुर्घटना होने पर जन सामान्य को पेश आने वाली समस्याओं से रूबरू कराया गया।
इस प्रयोग की सार्थकता का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि देखने के उपरान्त सभी उल्लंघनकर्ताओ ने आजीवन यातायात नियमों का पालन करते हुए धैर्य पूर्वक वाहन चलाने की शपथ दिलाई गई। ट्रैफिक इंस्पेक्टर रुड़की मोहम्मद अकरम ने बताया हमने अपनी टीम के साथ मिलकर यातायात के नियम का उल्लंघन करने वाले लोगों को समझाने के लिए कंप्यूटर लैब बस का इस्तेमाल किया है जो एक अच्छी पहल है।