एम डी डी ए में अधिकारियों की मिली भगत से अवैध तथ्यों के आधार पर नक्शा पास करने के विरोध में सुराज सेवा दल के प्रदर्शन

सेवा में

श्रीमान उपाध्यक्ष एमडीडीए देहरादून

विषय : अधिकारियों की मिली भगत से अवैध तथ्यों के आधार पर नक्शा पास करवाने के संदर्भ में

महोदय सादर निवेदन इस प्रकार है कि आपकी प्राधिकरण में आपके अधिकारी तथ्यों को गलत तरीके से प्रस्तुत कर या यह कहें कि तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर या छुपाकर टाउनशिप नक्शे पास करवा रहे हैं उदाहरण के तौर पर टिहरी हाउस प्राइवेट लिमिटेड के नाम टाउनशिप नक्शा पास हुआ जो कि आपके ही विभाग में उच्च पद पर आसीन इंजीनियर श्री एच सी राणा की पुत्रवधू के नाम बनी फर्म है महोदय नाली के स्वरूप को कोई भी अधिकारी किसी भी कानून के अनुरूप बदल नहीं सकता जबकि मास्टर प्लान मास्टर मैं स्पष्ट रूप से नक्शा दर्शाया हुआ है फिर नगर निगम से पूछने की क्या आवश्यकता पड़ी और नगर निगम की भूमि नहीं है तो फिर नगर निगम की एन ओ सी कैसे स्वीकार की और प्राधिकरण द्वारा क्यों स्वीकार की गई और क्यों नक्शा पास किया गया महोदय इस प्रकार के डेवलपर्स व अधिकारियों पर क्यों नहीं धोखाधड़ी के अभियोग पंजीकृत किए जाते हैं वहीं दूसरी ओर बार-बार शिकायत के बावजूद भी सरकारी भवन पर निर्माण किया जा रहे हैं मेहुवाला माफी मैं बार-बार शिकायत के बाद भी अधिकारियों के कान से जू क्यों नहीं रेंग रही सिंचाई विभाग की भूमि की जमीन पर पुस्ता लगाने पर कॉलोनी पर मुकदमा पंजीकृत क्यों नहीं किया जाता देवभूमि मेडिकल कॉलेज पर कार्रवाई आज तक क्यों नहीं हुई पूछता है सुराज सेवा दल तत्काल प्रभाव से कार्रवाई नहीं की गई तो प्रदेश व्यापी आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी एमडीडीए देहरादून की होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!