रोटरी हरिद्वार ने कंज प्रोडक्ट्स, सिडकुल में लगाया रक्तदान शिविर…

हरिद्वार। रोटरी हरिद्वार के तत्वावधान में सोमवार को कंज प्रोडक्ट्स, सिडकुल, हरिद्वार परिसर में एक सफल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रक्त संग्रह का कार्य देवभूमि ब्लड सेंटर द्वारा किया गया।
रक्तदान शिविर में रोटेरियनों ने स्वयं आगे बढ़कर सहभागिता की, वहीं समाज को सकारात्मक संदेश देते हुए तीन रोटेरियनों ने अपनी अगली पीढ़ी को भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया। रोटेरियन की अगली पीढ़ी के रूप में प्रशस्त मित्तल, पुलकित पांडे एवं रौनक राजोरा ने रक्तदान कर सराहनीय उदाहरण प्रस्तुत किया।
शिविर में कुल 72 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया, जिनमें 02 प्रथम बार रक्तदान करने वाले एवं 03 महिला रक्तदात्री शामिल रहीं। इस शिविर के साथ ही रोटरी हरिद्वार द्वारा चालू वर्ष में एकत्रित रक्त की कुल संख्या 547 यूनिट तक पहुँच गई है।
रक्तदान शिविर में सिडकुल की प्रमुख औद्योगिक इकाइयों के कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इंडोएशियन, एएलएफ इंजीनियरिंग, विक्टोरा ऑटो, पराश्वा इंटरनेशनल एवं कंज प्रोडक्ट्स के कर्मचारियों की सहभागिता उल्लेखनीय रही।
इस अवसर पर रोटरी हरिद्वार के अध्यक्ष डॉ. आलोक सारस्वत ने सभी रक्तदाताओं, सहयोगी संस्थाओं एवं आयोजन से जुड़े सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रोटरी हरद्वार भविष्य में भी इसी प्रकार जनसेवा के कार्य निरंतर करता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!