मेला सकुशल सम्पन्न होने के बाद मेला आई जी संजय गुंज्याल ने लगाई गंगा में डुबकी,देखें पुलिस के शाही स्नान की वीडियो
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। कुम्भ मेला 2021 के सकुशल, निर्विघ्न और सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न हो जाने के बाद मेला पुलिस के सभी अधिकारी और जवानों के मध्य एक दूसरे को बधाई का सिलसिला शुरू हो गया।
आईजी कुम्भ संजय गुंज्याल, मेलाधिकारी दीपक रावत, एसएसपी कुम्भ जन्मजेय खंडूरी और पुलिस-प्रशासन के अन्य उच्चाधिकारियों के द्वारा समस्त कुम्भ मेला पुलिस को इस अवसर बधाई और शुभकामनाएं दी गई।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए कुम्भ समापन के बाद हर बार होने वाले कुम्भ पुलिस के शाही स्नान को स्थगित कर दिया गया और उसके स्थान पर आज ही समय 1700 बजे हर की पैड़ी एवम मालवीय द्वीप पर प्रतीकात्मक रूप से पुलिस के शाही का कार्यक्रम रखा गया, जिसमे सोशल डिस्टनसिंग और मास्क के अनुशासन का पालन करते हुए मेला पुलिस ने प्रतीकात्मक शाही स्नान किया।