कांग्रेस ने दूसरे चरण में जटवाड़ा पुल से चंद्राचार्य चौक तक निकाली आभार पद यात्रा…
हरिद्वार। कांग्रेस ने दूसरे चरण में जटवाड़ा पुल से श्री राम तिराहा, आर्य नगर चौक से होते हुए चंद्राचार्य चौक तक आभार पद यात्रा निकाली। इस दौरान मेयर प्रत्याशी रही अमरेश देवी बालियान ने कहा कि जनता द्वारा जो आशीर्वाद और सम्मान उन्हें मिला उसके लिए जनता का आभार जताना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सत्ता का दुरुपयोग करके चुनाव जीत जाती है। जिस प्रकार से वोटर लिस्ट से मतदाताओं के नाम गायब किए गए यह लोकतंत्र की हत्या है। संविधान और हरिद्वार को जालसाजी से बचाना है। शिवालिक नगर से प्रत्याशी रहे महेश प्रताप राणा ने कहा कि बीजेपी झूठ से ही जीत हासिल कर सकती है। आने वाला समय सच्चाई का है। कांग्रेस की लड़ाई जारी रहेगी।
महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि बीजेपी सत्ता के लिए किसी भी हद तक गिर सकती है जो की इस चुनाव में दिखाई दिया है। युवा नेता वरुण बालियान ने कहा कि बीजेपी लोगों को धर्म में बांटने का काम करती है जबकि कांग्रेस सभी को एक साथ बांधती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस संघर्ष और बलिदानों की पार्टी है। कांग्रेस कार्यकर्ता जैसे पहले जनता की सेवा में थे वैसे ही आगे भी जनता की सेवा में रहेंगे और जनहित के मुद्दे उठाते रहेंगे। संघर्ष कड़ा होगा, मजबूती से लोकतंत्र को बचाना है। इस अवसर पर पार्षद सुनील कुमार, नोमान अंसारी विवेक भूषण विकी, पार्षद प्रतिनिधि शहाबुद्दीन अंसारी, अकरम अंसारी, पुनीत कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष अंकित चौहान, नितिन तेश्वर, अश्विन कौशिक, दीपक टंडन, तनिषा गुप्ता, दीपिका गुप्ता, नासिर गौड़, मयंक सिंह, मंजू सिंह, अमित चंचल, त्रिपाल सिंह, सागर बेनीवाल, साजिद, दानिश, रोहित, अज्जू खान, नेपाल सिंह, विजेंद्र पवार, सुनील चौधरी, राहुल यादव, राजेंद्र यादव, शानू सोलंकी, वीरेंद्र भारद्वाज, हरजीत सिंह आदि उपस्थित थे।