काशीपुर में आयोजित प्रतियोगिता में एसएमजेएन पीजी कालेज विज्ञान संकाय की रचना ने पॉवर लिफ्टिंग में प्राप्त किया गोल्ड
हरिद्वार।। पवार लिफ्टिंग में हरिद्वार का एक बार फिर कब्जा। हरिद्वार के एसएमजेएन पीजी कालेज के विज्ञान संकाय में कार्यरत रचना गोस्वामी ने एक बार फिर हरिद्वार ओर एसएमजेएन पीजी कालेज का नाम रोशन किया हैं इस बार उन्होंने काशीपुर में 17 से 19 जनवरी को आयोजित हुई उत्तराखंड स्टेट क्लासिक चैपियनशिप के बैंच प्रेस में गोल्ड ओर फूल पॉवर लिफ्टिंग में कांस्य पदक जीत शहर और कॉलेज का नाम रोशन किया हैं।
आपको बताते चले कि गत 17 जनवरी से 19 जनवरी तक उत्तराखंड पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन की तरफ से आयोजित तीन दिवसीय उत्तराखंड स्टेट क्लासिक चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया था जिसमें हरिद्वार के एसएमजेएन पीजी कालेज के विज्ञान संकाय में कार्यरत रचना गोस्वामी ने 76 केजी वर्ग में बेंच प्रेस में पहला स्थान प्राप्त करने के साथ साथ डेडलिफ्ट पॉवर लिफ्टिंग में कुल 210 भार उठा कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। रचना गोस्वामी ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिवार और ट्रेनर रवि खत्री सहित अपनी आदर्श पॉवर लिफ्टर संगीता राणा को दिया, जिन्होंने भी इस प्रतियोगिता में 69 किलो की मास्टर श्रेणी में गोल्ड प्राप्त किया है, साथ उन्होंने कहा कि वे अपनी जीत का श्रेय उनके कॉलेज के प्रबंधक श्रीमहंत रविंद्र पूरी ओर प्राचार्य प्रो0 सुनील बत्रा को देना चाहती है जिनके सहयोग के कारण ही वे लगातार अपने खेल को बाहर कर पा रही हैं।