पूजा, निर्मला और काजल, शबनम पैसों को लेकर कर रही थी झगड़ा, पुलिस ने किया चारों को गिरफ्तार, जानिए मामला…
हरिद्वार। उ.नि. निशा सिंह मय हमराह म.का. भारती रावत म.हो.गा. प्रीति के मय महिला मोबाइल के रोडवेज बस अड्डे की तरफ गस्त में मामूर थी तभी सूचना मिली की रोडवेज गेट के सामने सडक किनारे कुछ महिलायें आपस में लडाई झगड़ा कर रही हैं इस सूचना पर उ.नि. मय हमराह कर्म. गणों के मौके पर पंहुची तो देखा कि दो महिला पक्ष सड़क पर एक दूसरे के साथ मारपीट एवं मरने मारने पर उतारु थी। मौके पर पंहुचने पर ज्ञात हुआ कि दोनो पक्षों के बीच पैसो को लेन-देन को लेकर आपस में एस-दूसरे के साथ झगडा हुआ था, इसी बात पर दोनो महिया पक्ष आपस में मरने मारने पर उतारु हो रही थी। मुझ उ.नि. निशा सिंह एवं उपरोक्त हमराहीयान कर्म. गण द्वारा मौके पर काफी समझाया गया लेकिन नही मानी और अधिक उत्तेजित होकर दोनो महिला पक्ष आपस में फौजदारी पर उतारु होने लगी। जिस पर संज्ञेय अपराध घटित होने से रोके जाने एवं शांति कानून व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत उपरोक्त दोनों महिला पक्षो को अन्तर्गत धारा-170/126/135 BNSS में गिरफ्तार किया गया। दोनों महिला पक्षो को सिटी मजिस्ट्रेट हरिद्वार महोदय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार महिलाओ के नाम व पता…
पार्टी प्रथम… 1- श्रीमति पूजा पत्नी श्री अरुण निवासी राजा विस्कूट सिडकूल थाना सिडकूल जिला हरिद्वार उम्र-45 वर्ष
2- श्रीमति निर्मला चौधरी पत्नी श्री राजेश कुमार निवासी राजा विस्कूट सिडकूल थाना सिडकूल जिला हरिद्वार उम्र 42 वर्ष,
पार्टी द्वितीय… 1-श्रीमति काजल पत्नी श्री जगदीश कुमार निवासी ज्वालापुर थाना ज्वालापुर जिला हरिद्वार उम्र-25 वर्ष
2- श्रीमति शबनम पत्नी विक्की निवासी उपरोक्त उम्र 24 वर्श
पुलिस टीम…
1- उ.नि. निशा सिंह।
2- म.का. 087 नापु भारती रावत।
3- म.हो-गा- प्रीति।