भाजपा और एनडीए को मिली विजय के अवसर पर जिला अध्यक्ष संदीप गोयल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों एवं मिष्ठान वितरण के साथ मनाया विजय उत्सव…

हरिद्वार। शनिवार को जिला भाजपा कार्यालय पर केदारनाथ सहित विभिन्न राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी व एनडीए को मिली अभूतपूर्व विजय के अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा ढोल नगाड़ों एवं मिष्ठान वितरण के साथ विजय उत्सव मनाया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की यह निरंतर विजय साबित करती है कि देश का जनमानस एवं भाजपा की नीतियों में विश्वास रखता है तथा वह इंडिया गठबंधन के भ्रामक प्रचार से विचलित होने वाला नहीं है।
रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि यह जीत भारतीय जनता पार्टी के संगठन एवं कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का नतीजा है इस जीत ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्साह चौगुना कर दिया है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि केदारनाथ उपचुनाव में ऐतिहासिक विजय प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विकास कार्यों पर प्रदेश की जनता का आशीर्वाद मिला है। जिस प्रकार मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कानून व्यवस्था एवं धार्मिक स्थलों के विकास की योजनाओं को धरातल पर उतारा है उससे एक नया उत्तराखंड आकर ले रहा है।

जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा व आशु चौधरी ने कहा कि केदारनाथ उपचुनाव व महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश विधानसभा के परिणाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योगी आदित्यनाथ व पुष्कर सिंह धामी के सशक्त नेतृत्व क्षमता का नतीजा है। इन परिणामों ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की जनसेवी विकास आधारित व जीरो टॉलरेंस की नीति पर मोहर लगाई है।
इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जमदग्नि, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अमरीश गर्ग, अमित चौहान, अनिल अरोड़ा, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, मोहित वर्मा, सचिन शर्मा, नकली राम सैनी, मनोज शर्मा, बृजमोहन पोखरियाल, नागेंद्र राणा, हीरा सिंह बिष्ट, तरुण नय्यर, मोहित शर्मा, रीता सैनी, रंजना चतुर्वेदी, प्रीति गुप्ता, चमन चौहान, विपिन शर्मा, सुबे सिंह, अतुल वशिष्ठ, वरुण चौहान, सत्यनारायण शर्मा, प्रदीप चौहान, लकी वालिया, हरजीत सिंह, विवेक चौहान, अनिमेष शर्मा, संदीप प्रधान, युधिष्ठिर वालिया, अनुज त्यागी, मनोज चौहान, राजीव चौहान, अजय बबली, महेंद्र नेगी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!