संजय चोपड़ा की अध्यक्षता में लघु व्यापारियों की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई संपन्न…
हरिद्वार। फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के एकमात्र संगठन लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अध्यक्षता में प्रथम स्मार्ट वेंडिंग जोन के प्रांगण में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का संचालन जिला अध्यक्ष राजकुमार ने किया बैठक में निर्णय लिया गया आगामी 23 अक्टूबर को हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में चिन्हित वेंडिंग जोन व स्थापित किए गए चार वेंडिंग जोन की मूलभूत सुविधाओं के साथ नगर निगम का घेराव कर अपनी पांच सूत्रीय मांगों को दोहराया जाएगा।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि हरिद्वार नगर निगम प्रशासन की लापरवाही की वजह से नगर निगम क्षेत्र में रेडी पटरी लगाकर अपने परिवार की जीविका का संचालन कर रहे रेडी पटरी के लघु व्यापारियोंको केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है जो की चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि नगर आयुक्त महोदय द्वारा फेरी समिति की बैठक बुलाकर शीघ्र ही उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली, राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम, राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, हर की पौड़ी, पंतदीप पार्किंग इत्यादि क्षेत्रों में छोटे-छोटे वेंडिंग जोन स्थापित कर पूर्व वर्ष 2018 के सभी पंजीकृत रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को व्यवस्थित व स्थापित किया जाना न्याय संगत होगा। उन्होंने कहा कि 23 अक्टूबर को सभी फेरी समिति के सदस्य नगर निगम का घेराव कर अपनी पांच सूत्रीय मांगों को दोहराएंगे।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजकुमार ने कहा कि रोड़ी बेलवाला में सौ महिला स्ट्रीट वेंडर्स के लिए महिला पिक वेंडिंग जोन स्थापित किये गये थे लेकिन कांवड़ मेला 2024 के आयोजन के चलते चिन्हित स्थान से महिला पिक वेंडिंग जोन को हटाकर दूसरे स्थान पर लावारिस वस्तु की तरह स्थापित किया गया है जो की अन्याय पूर्ण है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही यदि फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार नगर निगम द्वारा उचित कार्रवाई नहीं की गई तो 23 अक्टूबर को घेराव के उपरांत चरणबद्ध तरीके से आंदोलन कर अपनी न्याय संगत मांगों को दोहराया जाएगा।
प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में अशोक कुमार, मोहनलाल, बालवीर गुप्ता, वीरेंद्र, प्रभात, राम बहादुर, लालचंद, सचिन बिष्ट, श्याम प्रसाद, चंदन रावत, ओम प्रकाश, पंडित मनीष शर्मा, विजय गुप्ता, गौरव चौहान, तस्लीम, सोनू, मोहम्मद, आजम, धर्मपाल कश्यप, रणवीर, श्रीमती पूनम माखन, मंजू पाल, सुनीता चौहान, पुष्पा दास, कामिनी मिश्रा, नम्रता सरकार आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।