देहरादून। सुराज सेवा दल के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने हैक वेबसाइट को जल्द रिकवर करने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर जिला अधिकारी को ज्ञापन सोपा, दल के अध्यक्ष रमेश जोशी ने बताया कि हेक साइट की नैतिक जिम्मेदारी कौन लेगा? गुमराह करने वाले अधिकारियों पर क्या कार्रवाई होगी ?लॉस फाइलों को रिकवर कैसे किया जाएगा? फाइनल दो जगह रिकवर क्यों नहीं कर रखी थी? सेफ्टी ऑडिट आज तक क्यों नहीं किया गया सारा व्यापार ऑनलाइन के माध्यम से हो रहा है जो की ठप हो गया है जिससे वित्तीय अनियमितताएं निरंतर बढ़ जाएगी आईएएस अधिकारी अपने यूट्यूब चैनल को चमकाने के लिए शराब की ओवर रेटिंग करने में मगन है लेकिन सरकार द्वारा एक महीने में गड्ढे भरवाने की योजनाओं पर कोई कार्य अमल में नहीं में लाया गया तत्काल प्रभाव से अगर कार्रवाई नहीं की गई तो सुराज सेवा सेवा दल उग्र आंदोलन को मजबूर होगा प्रदर्शन करने वालों में रमेश जोशी देवेन्द्र बिष्ट,कावेरी जोशी, हिमांशु, निधि ,दीपा, बिजेंदर ,रेखा, आशीष ,नितेश ,मेहरबान ,कुर्बान, मदन ,सावन, कुणाल ,ममता, राकेश ,टंकी ,शांति ,बल्लू, संगीता, पूजा नेगी, वीरू, दीवान, यस ,मुकेश सरस्वती अमन सहित सैंकड़ों कार्यकर्त्ता मोजूद थे