हरिलोक कॉलोनी की क्षतिग्रस्त मुख्य सड़क पर पूर्व सभासद के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन…
हरिद्वार। वार्ड 60 हरिलोक कॉलोनी की क्षतिग्रस्त मुख्य सड़क पर पूर्व सभासद अशोक शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस अवसर पर अशोक शर्मा ने कहा कि बीजेपी शासन में जगह-जगह सड़क में गड्ढे हो रहे। स्थानीय विधायक भी कोई ध्यान नहीं दे रहे। रोजाना हजारों की संख्या में छोटे बड़े वाहन उक्त सड़क से गुजरते हैं। सड़क में गड्ढे होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गड्ढों को सिर्फ मिट्टी, रेत से भरा जाता है जो कि कुछ दिन में ही उड़ जाती है। निवर्तमान पार्षद उदयवीर सिंह चौहान, जफर अब्बासी ने कहा कि सड़क क्षतिग्रस्त होने से वाहन भी क्षतिग्रस्त हो रहे। जनता बेहाल है और सरकार मस्त है। इस दौरान तासीन अंसारी, मेहरबान खान, बृजमोहन बड़थ्वाल, सुनील कुमार, वसीम सलमानी, हरद्वारी लाल, गौरव चौहान, विकास चौहान, दिनेश वालिया, राजेंद्र श्रीवास्तव, विशाल प्रधान, अंकुर सैनी, जगदीप असवाल, राजकुमार ठाकुर, सत्येंद्र वशिष्ठ, संगम शर्मा, तस्लीम कुरेशी, शाहनवाज़ कुरेशी, अनिल भास्कर, अमित राजपूत, आकिब मंसूरी, अथर अंसारी, सोनू लाला, हिमांशु, आमिर कुरेशी, देवेश गौतम, टोनी, महेंद्र गुप्ता, वीरेंद्र भारद्वाज, निखिल सौदाई, मोहित विद्याकुल आदि शामिल थे।