आईटीसी मिशन सुनहरा कल और भुवनेश्वरी महिला आश्रम ने चलाया सफाई अभियान…

हरिद्वार। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत आईटीसी मिशन सुनहरा कल एवं श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम ने कनखल स्थित दक्ष प्रजापति मंदिर परिसर एवं शीतला माता मंदिर व घाट पर सफाई अभियान चलाया गया। सफाई अभियान में श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम के स्टाफ के साथ मंदिर के कर्मचारी और पुजारी भी शामिल हुए।

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने सफाई अभियान की सराहना करते हुए कहा कि स्वच्छता में ईश्वर का वास है। देश दुनिया से लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान व मंदिरों के दर्शन के लिए हरिद्वार आते हैं। ऐसे में घाट और मंदिरों के आसपास साफ सफाई बनाए रखना सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि आईटीसी मिशन सुनहरा कल और श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम की टीम ने दक्ष मंदिर और शीतला माता मंदिर परिसर की साफ सफाई कर सराहनीय कार्य किया है।

आईटीसी मिशन सुनहरा कल के हीरा वल्लभ पंत ने कहा कि बाहर से आने वाले श्रद्धालु हरिद्वार की एक सुंदर छवि अपने मन में लेकर वापस जाएं। इसको देखते हुए सभी को शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाए रखने में सहयोग करना चाहिए। सफाई अभियान में दीपक बिजलवान, ताजवीर नेगी, अनूप गोदियाल, शिखा सैनी, लुबना अंसारी, जुली सैनी, बिमला जोशी, बबली पाल, सुशीला मलिक, राखी ठाकुर, रचना, आकांशा, स्नेह पंवार, लालमोहन शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!