श्री कृष्ण जन्माष्टमी त्योैहार पर हरिद्वार मे मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल के भजन का विमोचन, देखे वीडियो,
हरिद्वार / हरीश कुमार
हरिद्वार/ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के त्यौहार के मौके पर हरिद्वार के श्री दक्षिण काली मंदिर पीठ मे मशहूर संगीतकार जुबिन नौटियाल द्वारा गाये गए श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी भजन की सीडी का विमोचन किया गया। हरिद्वार पहुंचे प्रसिद्व गायक जुबिन नौटियाल दक्षिण काली मंदिर सिद्ध पीठ पहुंचकर स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी जी से आशीर्वाद लिया।
जन्माष्टमी के मौके पर आप भी सुनिए जुबिन नोैटियाल का गाया हुए श्रीकृष्ण भजन ,
इस मौके पर जुबिन नौटियाल ने कहा कि वह गुरु जी से आशीर्वाद लेने के लिए यहां आए है अभी गुरुजी से चर्चा हुई है कि वह जल्द ही साथ मिलकर शिव तांडव गाएंगे और कुंभ मेले से पहले आपके बीच में शिव तांडव को पेश कर दिया जाएगा। जुबिन नौटियाल ने इस मौके पर हाल ही में लांच किए गए भजन हे कृष्ण गोविंद हरे मुरारी को गाकर भी सुनाया, कैलाशानंद ब्रह्मचारी जी ने इस मौके पर कहा कि जुबिन नौटियाल देश के प्रसिद्ध सिंगर हैं और उत्तराखंड के निवासी हैं महादेव और मां काली की इन पर असीम कृपा है इन्होंने पूरी देश दुनिया में उत्तराखंड का नाम रोशन किया है आज यह यहां पर माई का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे तभी आपस में चर्चा हुई तो मैंने उनसे कहा की आप शिव तांडव स्तोत्रम् गाये, जिस पर इन्होंने अपनी सहमति जताई है और कुम्भ से पहले उनके द्वारा हमारे साथ मिलकर शिव तांडव को गाया जाएगा ।