ज्वालापुर पुलिस ने 02 वारंटियों को किया गिरफ्तार, जानिए…
*
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा माननीय न्यायालय से जारी आदेशिकाओं को शतप्रतिशत तामील कराने के निर्देश दिये गये है ।
जिसके अनुपालन में ज्वालापुर पुलिस द्वारा महिला सहित 02 वारंटियों ऋतिक पुत्र बिल्लू निवासी काली मंदिर वाली गली बाल्मीकि बस्ती कोतवाली ज्वालापुर को उनके मस्कन से व वारंटी महिला निवासी मकान नंबर-217 दयाल एनक्लेव रमा विहार कॉलोनी अपनी फैक्ट्री बाबर वाली गली जमालपुर निकट सीतापुर ज्वालापुर से हिरासत में लिया गया।
*नाम पता वारंटी/अभि0गण*
1- ऋतिक पुत्र बिल्लू निवासी काली मंदिर वाली गली बाल्मीकि बस्ती कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
*वाद0स0-1130/2022*
2- वारंटी अभियुक्ता पत्नी राहुल धीमान निवासी मकान नंबर-217 दयाल एनक्लेव रमा विहार कॉलोनी अपनी फैक्ट्री बाबर वाली गली जमालपुर निकट सीतापुर ज्वालापुर
*वाद0स-167/2024*